‘आरबीआईपीएमटी अस्पताल की ज़मीन क़ब्ज़ाना चाहती है आप’

-पूर्व महापौर जय प्रकाश ने आप पर लगाया गंभीर आरोप

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
पूर्व महापौर जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आरबीआईपीएमटी अस्पताल की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करना चाहती है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार निगम के अस्पतालों पर क़ब्ज़ा करना चाहती है जिसकी शुरुआत उन्होंने आरबीआईपीएमटी से की है।

यह भी पढ़ेंः सितारों की बात… जानें, इस सप्ताह नये वर्ष में कैसे रहेंगे हालात?

जय प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा आरबीआईपीएमटी अस्पताल के संबंध में निकाले गए आदेश इस ओर साफ़ इशारा करते हैं कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार निगम अस्पतालों को कब जाना चाहती है और इसके लिए वो किसी भी तरह का आरोप प्रत्यारोप करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि एक और दिल्ली सरकार निगम का बकाया फंड जारी ना करके निगम को पंगु बनाना चाहती है वहीं दूसरी ओर निगम की व्यवस्थाओं को भी हड़पना चाहती है।

यह भी पढ़ेंः दीवारों ने उगले 280 करोड़, 125 किलो सोना… खुली की खुली रह गईं अफसरों की आंखें

पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी निगमों पर झूठे आरोप लगाकर नागरिकों को भ्रमित करना चाहती है ताकि वो इसका फ़ायदा आगामी निगम चुनाव में उठा सके। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी एक झूठ पर आधारित पार्टी है जो कहीं पर भी चुनाव आने से पूर्व वहाँ की सरकारों पर झूठे आरोप लगाने का कार्य करती है और फिर आरोप सिद्ध ना कर पाने पर माफ़ी माँगती है। इसी तरह कि राजनीति अब आम आदमी पार्टी निगम के संबंध में झूठे आरोप लगाकर कर रही है।