‘चांदनी चौक में AAP चला रही अवैध पार्किंग…लाखों रूपये रोज़ की हो रही अवैध उगाही’

-टाउन हॉल एवं हरदयाल लायब्रेरी के आसपास चलाई जा रही अवैध पार्किंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 1 फरवरी।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के ऊपर चांदनी चौक (Chandni Chowk) इलाके में अवैध पार्किंग के जरिये रोजाना लाखों रूपये की अवैध उगाही के आरोप लगाये हैं। पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने गुरूवार को दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) आयुक्त ज्ञानेश भारती (Commissioner Gyanesh Bharti), उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) मनोज कुमार मीणा (Manoj Kumar Meena) एवं उपायुक्त ट्रैफिक (Deputy Commissioner Traffic Police) उत्तरी दिल्ली (North Delhi) पुलिस का ध्यान पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन (Old Delhi Railway Station) के सामने से चांदनी चौक में प्रवेश एवं निकास मार्गों पर बनखंडी मंदिर से टाउन हाल (Town Hall) तक एवं हरदयाल लाइब्रेरी (Hardayal Library) के चारों ओर चल रही अवैध पार्किंग (Unauthorized Parking) की ओर आकृष्ट किया है।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जनवरी 2023 में आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बाद से पूरी पुरानी दिल्ली में अवैध कब्जे बढ़ गये हैं, पर यहाँ चांदनी चौक के इस टाउन हाल – हरदयाल लाइब्रेरी क्षेत्र में तो एक पूरी अवैध पार्किंग ही चलाई जा रही है, जिसे सम्भवतः कुछ स्थानीय नगर निगम शहरी क्षेत्र कर्मियों का समर्थन भी प्राप्त है।
यहाँ कुछ लड़के खड़े रहते हैं जो प्रति गाड़ी 200 रूपये 8 घंटे के और 100 रूपये 3 घंटे तक का पार्किंग के नाम पर वसूलते हैं और ना देने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। यहाँ दिनभर में 700 से 800 गाडियां अवैध रूप से पार्क करवाई जाती हैं और यह लगभग 18 से 20 लाख रूपये प्रतिमाह की अवैध उगाही का मामला है। जिससे स्थानीय नगर निगम शहरी क्षेत्र, आर.पी. सैल अधिकारी एवं पुलिस कर्मी सब अवगत हैं पर ना जाने किस के दबाव में चुप हैं।
अब यह अवैध पार्किंग इतनी स्थाई हो गई है कि गाड़ी खड़ी कर जाने वाले लोग इन पार्किंग चला रहे लड़कों को जो पीली जैकेट भी पहने रहते हैं को गाड़ी की चाबी भी सौप जाते हैं। कपूर ने निगमायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त से मांग की है कि इस अवैध पार्किंग को अविलंब बंद करवाया जाये अन्यथा क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध करेंगे।