-विपक्ष के नेता विकास गोयल ने उठाए एमएचओ की नियुक्ति पर सवाल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता विकास गोयल (आम आदमी पार्टी) बजट पर चर्चा करते हुए निगम के पार्किंग, विज्ञापन, सम्पत्तिकर विभाग, भूमि एवं सम्पदा विभाग, जन-स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, डैम्स विभाग, अभियान्त्रिक विभाग तथा हिन्दुराव अस्पताल सहित कई विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर किया। उन्होंने विशेष तौर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक रावत द्वारा दवाईयोंं की खरीद पर किये गये भ्रष्टाचार, पार्किंग व विज्ञापन के ठेकेदारों की मासिक लाईसैंस फीस को माफ किया जाना, सम्पत्तिकर विभाग में सर्वें के नाम कई करोड़ रुपये का घोटाला, भलस्वा लैण्डफिल साईट पर कूड़ा उठाने का घोटाला और रानी झांसी फ्लाईओवर में किये गये घोटालों को मुख्य रूप से उजागर किया।
यह भी पढ़ें- निगम उपचुनावः साख का सवाल… उम्मीदवार नहीं दल लड़ेंगे चुनाव
नेता विपक्ष ने भाजपा पर भ्रष्टाचारी अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दी और कहा कि वर्ष-2022 में निगमों में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो वह भ्रष्ट अधिकारियों को माफ नहीं करेगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- शिरोमणि अकाली दलः न नैतिक जिम्मेदारी न पार्टी से वफादारी… कुर्सी की चाहत पड़ी सब पर भारी!
विकास गोयल ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ सिविक सेंटर को प्रयोग किये जाने के रूप में देय 2500 करोड़ रुपये माफ किये जाने के लिये भाजपा तथा निगमायुक्त की मिलीभगत बताया और अब उत्तरी निगम की भाजपा द्वारा दुबारा इसे बजट में बकाया दिखाये जाने पर भाजपा को सलाह देते हुये कहा कि या तो वह 2500 करोड़ रुपये की राशि को दक्षिणी निगम से वसूल करके कर्मचारियों को वेतन दे दे वरना यह बात नकारी नहीं जाती कि इसमें भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- उपचुनावः आम आदमी पार्टी के सामने बादशाहत कायम रखने की चुनौती!… 1 फरवरी से नामांकन शुरू
विकास गोयल ने भाजपा की 13000 करोड़ रुपये की मांग को आंकड़ों का हेर-फेर बताते हुये कहा कि भाजपा द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है और माननीय कोर्ट ने भी यह माना है कि दिल्ली सरकार ने निगमों की सभी देय राशि दे दी है। भाजपा द्वारा दिल्ली जल बोर्ड में 26000 करोड़ रुपये के घोटाले का दिल्ली सरकार पर लगाये गये आरोप का जवाब देते हुये कहा कि भाजपा नेता सड़कों पर प्रचार करने की बजाये जांच एजेंसियों से इसकी जांच क्यों नहीं करवाते? जबकि उनके पास सीबीआई जैसी कई जांच संस्थाएं है।
यह भी पढ़ें- 6 ग्रह कर रहे राशि परिवर्तन… जानें इस सप्ताह किसका प्रसन्न रहेगा मन?
नेता प्रतिपक्ष ने कर्मचारियों को समय से वेतन देने व पेंशनर्स को पेंशन देने तथा सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की तथा उन्होंने विभिन्न विभागों में आय बढ़ाने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विकास गोयल ने भाजपा द्वारा प्रतिवर्ष झूठी घोषणाएं करने पर खुलासा करते हुये कहा कि निगम की कई परियोजनाएं अभी वर्षों से लंबित पड़ी है जिनको शुरू करके बार-बार आय प्राप्त करने की घोषणाए करती जाती रही है।
विकास गोयल ने कहा कि फूड-फॉर-पूवर अटल रसोई योजना, भिखरीमुक्त दिल्ली, झुग्गी मुक्त दिल्ली जैसी कई योजनाओं की विफलता का जिक्र करते हुये कहा कि भाजपा अब जाते-जाते अपने संबंधियों व कार्यकर्त्ताओं को कब्जा करवाने के लिये पार्कों में क्योस्क देने तथा स्कूलों में एटीएम खोलने तथा फूड वैन चालू करने की योजनाएं लेकर आई है जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है।