AAP ने किया ‘होली नहीं खेलने का ऐलान’… तो महिलाओं के साथ होली खेलते पकड़े गये सोमनाथ… BJP प्रवक्ता ने जारी किये AAP उम्मीदवार के फोटो व वीडियो

-ऑरबिंदो कॉलेज के पास विजय पार्क में रंगों से होली खेलते पकड़े गये आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 23 मार्च।
एक दिन पहले ही यानी कि शुक्रवार को ही आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ता और नेता होली नहीं मनायेंगे, और दूसरे दिन यानी कि शनिवार को ही नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार सोमनाथ भारतीय (New Delhi Candidate Somnath Bharti) महिलाओं के साथ रंगों की होली खेलते हुए पकड़े गये। इसकी तस्वीरें और वीडियो दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर (Delhi BJP Media Head Praveen Shankar Kapoor) ने शनिवार को जारी की हैं। उन्होंने बताया कि बाप विधायक और नई दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती शनिवार की सुबह ऑरबिंदो कॉलेज के पास विजय पार्क में रंगों से होली खेलते हुए पाये गये।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि शुक्रवार की शाम आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने घोषणा की थी कि पार्टी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में होली नहीं मनाएंगे, लेकिन 14 घंटे से भी कम समय के बाद शनिवार की सुबह “आप“ के सबसे वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती अरबिंदो कॉलेज के पास, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विजय पार्क में सुबह की सैर करने वाले लोगों के चेहरे पर रंग लगाते दिखे और सभी को होली की शुभकामनाएं बांटते दिखे।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इन तस्वीरों और वीडियो ने दिल्लीवासियों को आश्चर्यचकित कर दिया है। क्योंकि इनमें पार्टी के फैसले और उनके राजनीतिक बॉस अरविंद केजरीवाल के प्रति सोमनाथ भारती का अनादर साफ दिखता है। लोग सोच रहे हैं कि जब सोमनाथ भारती कठिन दौर से गुजर रहे अपने नेता केजरीवाल का समर्थन नहीं कर सकते तो वह जरूरत और संकट की घड़ी में आम लोगों का समर्थन कैसे करेंगे।