-नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दिल्ली में हुए भारी जलभराव को लेकर प्रेसवार्ता को किया संबोधित
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 11 जुलाई।
दिल्ली नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता एवं आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अंकुश नारंग ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के ऊपर दिल्ली में होने वाले जलभराव को रोक पाने में नाकाम होने के आरोप लगाये हैं। उन्होंने की कि सीएम रेखा गुप्ता ने बड़े गर्व से कहा था कि सभी तैयारियाँ पूरी हैं, इस बार जलभराव नहीं होगा। लेकिन हकीकत में दिल्ली पानी पानी हा गई है।
अंकुश नारग ने आगे कहा कि बीजेपी के मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया था कि दिल्ली में हमने 400 जलभराव वाले पॉइंट चिन्हित किए हैं। हर पॉइंट पर अफसर तैनात हैं, जलभराव हुआ तो अफसर सस्पेंड होंगे। लेकिन अभी तक किसी भी अफसर के सस्पेंड किये जाने की खबर सामने नहीं आई है।
अंकुश नारंग ने आगे कहा कि मेयर राजा इक़बाल सिंह ने वादा किया था कि “दिल्ली इस बार मानसून का मज़ा लेगी, जलभराव नहीं होगा।’’ परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ है, बल्कि जरा सी बारिश में दिल्ली की सड़कें स्वीमिंग पूल बन गई हैं। बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार दरअसल है ’चार गुना जुमलेबाज़ी की सरकार’ बन गई है और सिर्फ़ झूठ, सिर्फ़ ढोंग, सिर्फ़ दिखावा।
एमसीडी के शिक्षा विभाग में बीजेपी का भ्रष्टाचार!: अंकुश नारंग
एमसीडी में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने शिक्षा विभाग की मिलीभगत से शिक्षकों की वरिष्ठता और प्रमोशन सूची पर सवाल उठाते हुए इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि जब वरिष्ठता सूची ही गड़बड़ है, तो प्रमोशन सूची कैसे सही हो सकती है? बीजेपी चंद पैसों के लिए दलित शिक्षकों के अधिकारों का हनन कर रही है। यह शिक्षकों के अधिकारों पर सीधा हमला है।
आप का एजेंडा है ‘न काम करना है, न करने देना है’: राजा इकबाल


दिल्ली के मेयर राजा इक़बाल सिंह ने आप के जलभराव के आरोपों को नकारते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी का एजेंडा है न काम करना, न करने देना“। यदि आम आदमी पार्टी को जलभराव की इतनी ही चिंता थी तो सदन की चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया।
राजा इकबाल सिह ने कहा कि 10 जुलाई को निगम सदन की बैठक में नालों की सफ़ाई को लेकर एक शॉर्ट नोटिस लाया गया था, जिस पर गंभीर चर्चा होनी थी। लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद जानते थे कि भारतीय जनता पार्टी ने दो महीनों के भीतर उनसे कहीं बेहतर कार्य किया है। इसीलिए वे चर्चा से भाग खड़े हुए और अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में लगे हैं।
मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को निगम की सत्ता संभाले हुए अभी मात्र दो महीने हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही नालों की सफ़ाई को लेकर ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में चार फुट तक गहराई वाले कुल 800 नाले हैं, जिनकी कुल लंबाई 530.84 किलोमीटर है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष नगर निगम द्वारा लगभग 77,000 मीट्रिक टन गाद की निकासी की गई थी, जबकि इस वर्ष मात्र दो महीनों में ही 1.40 लाख मीट्रिक टन गाद की रिकॉर्ड निकासी की गई है, यह बीजेपी के कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और तत्परता को दर्शाता है।