खट्टर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी आम पार्टी

-11 अक्टूबर को 11 बजे होगा धरना प्रदर्शनः सुशील गुप्ता
-हरियाणा के सीएम के निवास पर होगा धरनाः सुशील गुप्ता

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी। आप की हरियाणा इकाई 11 अक्टूबर 2020 को सुबह 11 बजे करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करेगी। इसकी अगुवाई हरियाणा में आप के सहप्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें- डेंगू फैला रहे मेट्रो, स्कूल, अस्पताल, डीटीसी बस डिपो

डॉ सुशील गुप्ता ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की तरह हरियाणा की खट्टर सरकार भी किसानों की विरोधी है। आम आदमी पार्टी लगातार सड़क से संसद तक कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाती रही है। यह कानून किसानो के हित में नहीं है, बल्कि इससे अडानी-अंबानी जैसे उ़द्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- नॉर्थ डीएमसीः कैसे मिले सेलरी… जब पार्किंग व विज्ञापन ठेकेदारों नहीं हो रही करोड़ों की वसूली?

हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्यों में पिछले 7 दशक से मंडी बोर्ड सिस्टम के जरिए खरीद प्रणाली चल रही है। हरियाणा कृषि विपणन मंडल अनाज मंडियों में किसानों की फसल आढ़तियों के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की प्रक्रिया को सूचारू करता है। हरियाणा में ही 112 अनाज मंडी, 168 सब यार्ड और 196 खरीद केंद्र है। यहां करीब 35 हजार आढ़ती है। 70 हजार किसान परिवार है। मंडी सिस्टम से करीब 4 लाख मजदूर परिवारों का पेट पलता है। हरियाणा की सरकार नए कानून के जरिए सभी के पेट पर लात मारना चाहती है।