-पार्किग को लेकर अभियान शुरू करेगी आप
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है। आम आदमी पार्टी के नेता अब दिल्ली वालों को पार्किंग की समस्या के समाधान का रास्ता दिखायेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली वासियों को सजग और शिक्षित करने के लिए एक सीरीज शुरू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः दक्षिणी निगम की वजह से मंदा पड़ा बीजेपी का शराब नीति विरोधी अभियान
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए कि पार्किंग किसके अंतर्गत आती है? जिसके लिए वो दिल्ली के लोगों को बताएंगे कि किसका काम क्या है? कौन काम कर रहा है और कौन काम नही कर रहा। क्योंकि दिल्ली में एजेंसिया बहुत सारी हैं जो लोगों को भ्रमित कर देती हैं कि पार्किग राज्य सरकार का काम है या केंद्र सरकार का।
यह भी पढ़ेंः गुरू के घर में ग्रहों के राजकुमार… जानें, किसके पक्ष में बहेगी बयार?
सौरभ ने पार्किंग को शहरी समस्या बताते हुए कहा कि एमसीडी के अंदर आने वाली यह समस्या आज हर किसी के लिए आफत बन गई है। पार्किंग की समस्या से हर किसी को दो चार होना पड़ता है चाहे वो फ्लैटों में रहने वाले हों या फिर कोठी में रहने वाले। इलाका कितना ही पॉश क्यों न हो पार्किंग से लड़ाई झगड़ा हर जगह होता दिखता है। चाहे ग्रेटर कैलाश हो या कोई और पार्किग के लिये चक्कर लगाने ही पड़ते हैं।
नहीं किया गया पार्किंग का सही प्रबंधन
बाजारों, मार्किट, दफ्तरों, के बाहर व सड़कां पर पार्किंग के अभाव में सही ढंग से वाहनों के न खड़े होने से जाम की समस्या रोजमर्रा की जिंदगी का रूटीन सा बन गई है। जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। आंकड़े बताते हैं कि अकेले दिल्ली में लगभग 2 करोड़ की आबादी है जिसमें से 1 करोड़ 30 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं। यानी कि हर दूसरे व्यक्ति के पास दोपहिया या चार पहिया वाहन है, लेकिन पार्किंग नहीं। जिसके लिए कम से कम 1 करोड़ वाहनों की पार्किग होनी ही चाहिए।
भाजपा को याद दिलाया मैनीफेस्टो
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के मैनीफेस्टो को पढ़ते हुए कहा कि बीजेपी ने 2012 में वादा किया था कि वो 100 मल्टी लेवल पार्किंग बनाएंगे। लेकिन अब तक कुछ खास काम नहीं हुआ। 2017 में एक और वादा किया था कि वो साउथ दिल्ली कॉरपोरेशन के अंदर 27 पार्किंग स्पेस बनाएंगे लेकिन पिछले पांच वर्षों में बनी सिर्फ 2 पार्किंग, जिसमें 100 वाहन भी खड़े नही हो सकते।