-जुबानी जंग में कूदीं राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला, बोलीं-कंगना मेरी बेटी
-राज ठाकरे बोले कंगना का होगा स्वागत, हिम्मत है तो रोक कर दिखाओ
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली-मुंबई
सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री कंगना रणौत और शिव सेना नेता संजय राउत के बीच छिड़ी जुबानी जंग में नया ट्विस्ट आ गया है। कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई जाने की बात कही तो महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में स्वागत करने का ऐलान कर दिया है। खास बात है कि मुंबई-महाराष्ट्र की लगातार गरमाती सियासत में अब राज की पत्नी शर्मिला भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने कई ट्वीट किए हैं और कंगना रणौत को अपनी बेटी बताते हुए शिव सेना नेता संजय राउत को वर्ण शंकर बता दिया है। उन्होंने अभिनेत्री करीना कपूर पर भी ट्वीट के जरिये तीखा निशाना साधा है।
शिवसेना नेता संजय राउत और एक्ट्रेस करीना को लेकर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने किए इस तरह के ट्वीट- pic.twitter.com/Icmk647zbD
— A2Z-NEWS (@A2ZNEWS6) September 6, 2020
यह भी पढ़ेंः- जानें, क्या गुल खिलाएगा मंगल और बुध का योग?
शर्मिला ने रविवार की सुबह एक और ट्वीट करके सनसनी फैला दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘कंगना जैसी बहादुर औरतें मिलतीं तो बाबर आगे न बढ़ पाता… लेकिन अफसोस करीना जैसी ज्यादा मिलीं जो घुटने टेक के तैमूर पैदा करती रहीं।’’
कंगना जैसी बहादुर औरते मिलती तो बाबर आगे न बढ़ पाता
लेकिन अफसोस करीना जैसी ज्यादा मिली जो घुटने टेक के तैमूर पैदा करती रही।
— Sharmila Raj Thackeray (@Real_sharmila) September 6, 2020
उन्होंने शनिवार को भी संजय राउत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि ‘‘महाराष्ट्र उन मराठों का है जो निर्भय, निडर होकर मातृभूमि के लिए लड़ें। कंगना भी निडर होकर सत्य के लिये लड़ रही है, सिर्फ हिंदुत्व के लिए… और कुछ तलवे चाटने वाले उन्हें महाराष्ट्र में घुसने से रोक रहे हैं जिनकी खुद की कोई औकात नहीं, कंगना के साथ सारा देश खड़ा है।’’
यह भी पढ़ेंः- BIHAR: एनडीए में दरार… एलजेपी ने बढ़ाया सियासी खुमार… मांझी बनेंगे खेवनहार?
इसके बाद शनिवार को ही शर्मिला ने एक और ट्वीट कर कहा था कि ‘‘संजय राउत वर्णशंकर हैं।’’ जबकि इन दोनों ट्वीट से पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘‘कंगना मेरी बेटी हैं।’’ हालांकि इससे भी एक दिन पहले उन्होंने टृवीट किया था कि ‘‘संजय राउत तुम कौन होते हो कंगना रनौत को मुंबई आने से रोकने वाले। कंगना हमारे लिए एक बेटी हैं। कंगना तुम आओ हम तुम्हारा स्वागत करेंगे। मुंबई संजय राउत के बाप की जागीर नहीं है।’’ हालांकि इसके बाद संजय राउत ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘‘मुंबई मराठियों के बाप का ही है। जो लोग इससे असहमत हैं वह अपने बाप को देखना चाहिए। शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को श्रद्धांजलि दिये बिना नहीं रहेगी।’’ इसके बाद शनिवार को उन्होंने एक और दंभ भरा ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रूख मोड़ चुका हूं।’’
यह भी पढ़ेंः- NORTH DMC: पांच महीने से सेलरी नहीं मिली, कर्मचारी हड़ताल पर
दरअसल मामले ने तब से गंभीर रूप लिया है जब से शिव सेना नेता संजय राउत ने अभिनेत्री कंगना रणौत के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणिंया करना शुरू किया है। उन्होंने एक चैनल को दिये बयान में कंगना के प्रति बेहद आपत्तिजनक और गंदी टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘‘हरामखोर लड़की’’ बताया था। इस पर कंगना पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ‘‘साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे साइको घोषित कर दिया था। साल 2016 में उन्होंने मुझे चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के एक मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिये किया क्योंकि सुशांत की हत्या के बाद मैंने कहा कि मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं। असहिष्णुता पर बहस करने वाले योद्धा कहां हैं।’’
दाऊद व शिवसेना को चुनौती
महराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे कंगना रणौत के पक्ष में खुलकर उतर आए हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही ट्वीट किया था कि ‘‘याद रखाना संजय राउत और उद्धव ठाकरे तुम लोग बाला साहेब जी के सिद्धांतों को भूल रहे हो। लेकिनमैं उनके आदर्शों पर चलने वाला हूं। हिंदुओं के साथ गद्दारी करने वालों को हरगिज नहीं बख्शा जाएगा।’’ इसके बाद उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट के जरिये दाऊद और शिव सेना सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने लिखा कि ‘‘सुनो बे दाऊद के पैसे पे पलने वाले बॉलीवुड नचनियों और कुछ रानैतिक गिद्धो, मुंबई किसी के बाप की जागीर नहीं है, और ना होगी। ये जो तुम लोगों ने प्रांतवाद से लेकर क्षेत्रवाद का जो जहर हिंदुत्व को तोड़ने के लिए फैलाया है। उसमें कामयाब नहीं होने दूंगा।’’
हिंदुत्व पर दांव-बड़े आंदोलन का ऐलान
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने शिवसेना के हिंदुत्व के एजेंडे पर करारी चोट करते हुए बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘हिदुओं के प्रति महाराष्ट्र सरकार बहरी हो चुकी संतों की हत्या पर भी मौन है। जल्द ही एक बड़े आंदोलन की घोषणा करूंगा। क्योंकि महाराष्ट्र पर राज वो ही करेगा जो हिंदू हित की बात करेगा।’’
एनसीपी-बीजेपी की चुप्पी
पूरे मामले पर शिवसेना सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी मुंबई एवं कंगना रणौत-संजय राउत मामले पर खुलकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि कंगना को ‘हरामखोर लड़की’ वाले बयान पर देशभर में संजय राउत की आलोचना हो रही है।