-26 जनवरी की तरह दिल्ली को ट्रैक्टरों से जाम करने की साजिश
-अमेरिका से जुड़े साजिश के तार, एसजेएफ रच रहा बड़ी साजिश
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में बड़ा उत्पात मचाने की साजिश रची जा रही है। उत्पातियों को बीते 26 जनवरी की तरह दिल्ली की सड़कों को जाम करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए ‘सिख फॉर जस्टिस’ और खालिस्तान समर्थकों की ओर से लोगों को सोशल मीडिया और रिकॉर्डिड फोन कॉल्स के जरिये 15 अगस्त को दिल्ली की सड़कों को जाम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरंगा फहराने से रोकने के मैसेज भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- निगम में सत्ताधारी बीजेपी की तैयारी… चुनाव से पहले बेच देंगे प्रॉपर्टी सारी!
यह फोन कॉल्स और व्हाट्सएप मैसेज अमेरिका, आस्ट्रेलिया, साइप्रस, अमेरिका के विभिन्न शहरों से भारतीयों को भेजे जा रहे हैं। ताजा व्हाट्सएप मैसेज में सिख फॉर जस्टिस के काउंसिल गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने किसान आंदोलन समर्थकों का आह्वान किया है कि वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली की सड़कों को ट्रैक्टरों से जाम कर दें। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर लाल किला की प्राचीर से तिरंगा नहीं फहरा सकें।
यह भी पढ़ेंः- स्थायी समिति अध्यक्ष का बड़ा बयान… ‘‘बीजेपी नेता तय करेंगे गफ्फार मार्केट का भविष्य’’
पन्नू ने एक वीडियो भी यूट्यब पर जारी किया है। इस वीडियो में उसने भारतीय गणतंत्र, प्रधानमंत्री और देश की आन-बान और शान तिरंगा के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। आशंका है कि इन मैसेजों से प्रभावित होकर कुछ लोग 26 जनवरी की तरह ही दिल्ली की सड़कों पर उत्पात मचाने के लिए निकल सकते हैं। हालांकि आतंकियों के इन मनसूबों की जानकारी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी हो गई है और यह एजेंसियां परिस्थतियों के हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई हैं।
किसान नेताओं की नीयत पर बड़े सवाल
देश विरोधी ताकतों के विघटनकारी मनसूबों के सामने आने के बाद दिल्ली की सीमाओं और जंतर मंतर पर आंदोलन करने वाले किसान नेताओं की नीयत पर भी बड़े सवाल उठने लगे हैं। कुछ दिन पहले ही किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की थी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टै्रक्टर रैली निकाली जायेगी। मानसून सत्र के दौरान यह नेता जंतर मंतर पर किसान संसद लगा रहे हैं। इन्हीं नेताओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भी जिद करके टै्रक्टर रैली निकाली थी। उस समय भी इन्हीं देश विरोधी ताकतों द्वारा इसी तरह के मैसेज लोगों को भेजे गये थे और उत्पातियों ने लाल किला पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया था।