DELHI: बीजेपी मंडल अध्यक्ष की है जोमैटो कर्मचारी को उड़ाने वाली कार… मौके पर मौत!

-मंडल अध्यक्ष के 20 वर्षीय बेटे ने शराब पीकर उड़ाया डिलीवरी बॉय
-तेज रफ्तार कार में सवार थे चार लोग, मामला दर्ज
-5 लाख देकर रफा-दफा करने की कोशिश का आरोप

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली
गुरूवार 26 अगस्त को देर रात करीब साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार कार ने करोलबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे जोमैटो के बाइक सवार एक डिलीवरी बॉय को उड़ा दिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट और आगे का शीशा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के एयरबैग खुल गये अतः गाड़ी चालक और उसमें बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई। बाइक को टक्कर मारने वाले की पहचान भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र नगर मंडल के अध्यक्ष के बेटे के रूप में हुई है। आरोप है कि पुलिस को 5 लाख रूपये देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी की गई, लेकिन भारी संख्या में रातभर लोगों के थाने पर जमा रहने की वजह से पुलिस ने एफआईआर संख्या 516/2021 दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ेंः- बीजेपी दिल्लीः अपने ही घर में नहीं चल पा रहा गुप्ता का ‘आदेश’

बताया जा रहा है कि बीजेपीके राजेंद्र नगर मंडल अध्यक्ष संजय सिंघल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के बेहद करीबी हैं। इसलिए उनके बेटे को बचाने के लिए पूरी बीजेपी मैदान में उतर आई। पार्टी नेताओं के भारी दबाव के चलते पुलिस ने फिलहाल इंडियन पीनल कोड की दो धाराओं 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। 27 अगस्त को दर्ज की गई एफआईआर में ड्रंक-न-ड्राइव की कोई धारा नहीं जोड़ी गई है। केवल यही नहीं इस एफआईआर में अभी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कई धाराएं बनती हैं, जो कि इसमें नहीं जोड़ी गई हैं।

यह भी पढ़ेंः- हरदयाल लायब्रेरी का हालः सेलरी के पैसे नहीं… रख लिया 40 हजार रूपये महीने का सीए

मंडल अध्यक्ष संजय सिंघल के बेटे रचित सिंघल ने खुद स्वीकार किया है कि हादसे के समय गाड़ी संख्याः डीएल 8सी एवाई 5729 को वह खुद चला रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे के समय उसके तीन और दोस्त गाड़ी में बैठे थे, जो टक्कर लगते ही गायब हो गये थे। पुलिस ने उन्हें भी तलाश करने की कोशिश नहीं की है। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में शराब की बोतल, गिलास और अन्य चीजें पाई गई हैं। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दबाव में मामले को हल्का बनवाने की कोशिश की गई है। बता दें कि संजय सिंघल की मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के समय भी पार्टी में भारी विवाद हुआ था और पार्टी के नेताओं को मनाने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को अपने खास सिपहसालार लगाने पड़े थे।
गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर पर पांच ई-चालान
बीजेपी नेता संजय सिंघल की गाडी मारूति सियाज डीएल 8सी एवाई 5729 से जुड़ा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस गाड़ी पर 5 ई-चालान पेंडिंग हैं। सरकारी वैबसाइट ‘‘वाहन’’ से जुड़ी एक साइट के मुताबिक इनमें से चार चालान दिल्ली और एक चालान उत्तर प्रदेश के मेरठ में काटा गया है। जिनका अभी तक जुर्माना भी अदा नहीं किया गया है। इनमें से दो चालान पांच-पांच हजार रूपये, दो चालान 10-10 हजार रूपये और एक चालान 2 हजार रूपये का है। मेरठ में काटा गया ई-चालान फरवरी 2021 का है, जबकि दिल्ली के चालान अप्रैल 2021 के हैं।
गाड़ी का इंश्योरेंस भी खत्म
सरकारी साइट पर यदि बीजेपी नेता संजय सिंघल की गाडी मारूति सियाज डीएल 8सी एवाई 5729 का नंबर डालकर सर्च मारें तो और भी जानकारी सामने आती है। साइट का दावा है कि इस गाड़ी का इंश्योरेंस 17 अगस्त 2021 तक का ही है। जबकि गाड़ी का एक्सीडेंट 26 अगस्त की रात को हुआ है।
ये है पूरी कहानी
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे गुरुवार 26 अगस्त को देर रात एक कार ड्राइवर ने बाइक सवार जोमैटो के डिलिवरी बॉय को टक्कर मार दी थी। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हर्ष विहार निवासी विनोद कुमार (45) के तौर पर हुई। हादसे के बाद मृतक के परिजन और कई साथी थाने के बाहर जमा हो गए। इस दौरान एक युवक बैग में पांच लाख रुपये लेकर आया। बाहर खड़े लोगों ने यह बैग छीन लिया। आरोप था कि यह रकम केस को रफा-दफा करने के लिए लाई गई है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार ड्राइवर रचित सिंघल (20) को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, हादसा गुरुवार देर रात 11ः20 बजे करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। डिलिवरी बॉय विनोद खाना देने के लिए निकले थे। एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी तो वह बुरी तरह जख्मी हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि हादसे के समय कार में चार लड़के थे, जिनमें ड्राइवर के अलावा बाकी फरार हो गए। कार में शराब की बोतल और ग्लास बरामद हुए। कार की रफ्तार तेज होने से हादसे के बाद सभी एयरबैग खुल गए।
हादसे की खबर मिलने के बाद मृतक विनोद के परिजन और जोमैटो के कई डिलिवरी बॉय थाने पर जमा हो गए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी कार ड्राइवर से मिलने कई लोग थाने के भीतर आने-जाने लगे। एक युवक बैग लेकर थाने में घुसने लगा। तभी बाहर खड़े हुए लोगों को कुछ शक हुआ और उन्होंने बैग चेक कराने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा रहा था। बैग चेक करने पर पांच लाख रुपये निकले। उनका आरोप है कि युवक यह रकम पुलिस को रिश्वत देने के लिए थाने के भीतर लेकर जा रहा था।
डीसीपी (सेंट्रल) जसमीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 4ः05 बजे वकील आशीष कपूर (41) ने पीसीआर कॉल की थी। उनका दावा था कि करोल बाग के आसपास थे तो कुछ लोग उनका पीछा करने लगे। इसलिए वह मदद के लिए थाने के भीतर जा रहे थे। इसी दौरान थाने के बाहर खड़े लोगों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें पांच लाख रुपये थे और उनसे मारपीट भी की। पुलिस जांच कर रही है। निष्पक्षता के लिए जांच अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है।