AAP नेता ने पीएम मोदी पर लगाया सीबीआई, ई.डी. और दिल्ली पुलिस के दुरूपयोग का आरोप तो BJP प्रवक्ता बोले ‘अपने सूत्र तो बताओ’

-’आप’ नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए प्रधानमंत्री ने कमिश्नर अस्थाना को सौंपी 15 नेताओं की लिस्टः मनीष सिसोदिया
-’सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स व पुलिस की मदद से सरकारें गिराने के बजाय जनता के लिए काम करे बीजेपी सरकारः मनीष

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक बार फिर तल्खी बढ़ गई है। आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर सीबीआई, ई.डी. और दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को एक टास्क के तहत ‘आप’ के 15 नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए आदेश जारी करने का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि 15 लोगों की इस सूची में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता शामिल हैं। दूसरी ओर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि ‘मनीष सिसोदिया पहले अपने सूत्रों के बारे में बतायें कि उन्हें यह जानकारी किसने दी?’

यह भी पढ़ेंः- उत्तरी निगम में एक और मिड-डे मील घोटाला… गरीब बच्चों के मुंह से छीना निबाला!

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी पहले भी इन विभागों का दुरुप्रयोग पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को फंसाने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर बार नतीजा जीरो रहा और आगे भी इन सबसे कुछ भी हासिल नहीं होना है। प्रधानमंत्री जी जो करवाना चाहते हैं करवा लें लेकिन आम आदमी पार्टी अपनी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति पर अडिग रहेगी। बीजेपी विपक्षी पार्टियों की सरकार को गिराने, परेशान करने और जोड़ तोड़ से अपनी सरकार बनाने के लिए ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस जैसे अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करती रही है। उसे चाहिए कि वो आम आदमी पार्टी जैसे ही लोक हित की राजनीति कर लोगों का दिल जीते।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है कि “राजनीति वोटों की कीजिए, जनता का विश्वास जीतिए। हम पर इतने झूठे मुक़दमे किए, रेड मारी। कुछ नहीं मिला। अब और झूठे मुक़दमे करना चाहते हैं, रेड मारना चाहते हैं? आपका स्वागत है।“ मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी आने वाले चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी तरीके से फंसाने के लिए अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की मदद ले रहे हैं। मोदी जी के पोलिटिकल ग्रोथ के सहयोगी दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी मोदी जी को प्रॉमिस किया है कि फर्जी मुकदमों द्वारा वे इन लोगों को बर्बाद कर देंगे।

यह भी पढ़ेंः- रक्षाबंधन पर 474 साल बाद सुखद संयोग… धनिष्ठा नक्षत्र और ‘गजकेसरी योग’… शुभफलदायी होता है देवताओं को राखी बांधना

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मोदी जी ने पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर रेड करवाई है। सीबीआई ने मेरे घर 2 बार रेड डाला लेकिन उसका नतीजा क्या रहा ये जनता को नहीं बताया। इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ 12 फर्जी केस किए गए, आप के 21 विधायकों को झूठे आरोपों में फंसाया गया और जेल भेजा गया लेकिन सभी को बाद में कोर्ट ने आरोप मुक्त कर दिया। पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैए को लेकर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई। देश के इतिहास में पहली बार हुआ की जब रेड के बहाने किसी वर्तमान मुख्यमंत्री के घर में और बेडरूम में पुलिस घुस आई लेकिन इसका भी क्या नतीजा निकला? कोर्ट ने दोबारा दिल्ली पुलिस को लताड़ लगाई। दिल्ली सरकार को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार ने 450 फाइलों की जाँच करवाई लेकिन उस जाँच में भी दिल्ली सरकार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।
पहले सूत्र बताएं सिसोदिया, विक्टिम कार्ड खेल रहे मनीषः बीजेपी

   प्रवीण शंकर कपूर, प्रवक्ता, दिल्ली बीजेपी

दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों को बेबुनियाद, मनगढंत और विक्टिम कार्ड खेलने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पहले मनीष सिसोदिया अपने उन सूत्रों का खुलासा करें कि उन्हें 15 लोगों की सूची सोंपे जाने की जानकारी किसने दी? जब भी आम आदमी पार्टी के नेताओं और सरकार का प्रशासनिक घालमेल पकड़ा जाता है, तब-तब ‘आप’ के सारे नेता अपने आपको विक्टिम और प्रताड़ित दिखाने में जुट जाते हैं।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि उममुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का शनिवार का बयान इसी विक्टिम कार्ड खेल श्रंखला का हिस्सा है। बस घोटाले की सीबीआई जांच और दिल्ली में जलभराव की दुर्दशा पर आज दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी सरकार से जवाब चाहते हैं। ‘आप’ नेता जानते हैं कि वह डीटीसी बस घोटाले और नाला सफाई घोटालों में बुरी तरह से फंस चुके हैं। इसीलिए वह केंद्र की मोदी सरकार पर खुद को फंसाने के झूठे आरोप लगाकर दिल्ली की जनता का ध्यान अपने भ्रष्टाचार से भटकाना चाहते हैं।