-मिथुन राशि में बुधवार को होगी सूर्य और बुध की युति


यह सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से खास रहेगा। इस सप्ताह बुधवार 7 जुलाई 2021 को बुध ग्रह वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। वृषभ राशि में पहले से ही सूर्य विराजमान हैं। दूसरी ओर सोमवार 5 जुलाई 2021 को आषाढ़ मास की पहली एकादशी यानी कि योगिनी एकादशी पड़ रही है। इस पर्व को भगवान विष्णु एवं माता महालक्ष्मी की पूजा करके मनाया जाता है। दूसरी ओर राहु अभी वृष राशि में ही रहेंगे। लेकिन मिथुन राषि में बुध एवं सूर्य की युति का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। मिथुन राशि बुध की स्वयं की राशि है, अतः मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा। हालांकि बुध के इस गोचर के ज्यादातर राशियों पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। आप भी जानिये कि आपकी राशि पर इसका क्या असर होने वाला है?
यह भी पढ़ेंः- अर्चक महासंघ ने उठाई देवालयों को खोलने की मांग… पुजारियों के साथ हो रहे भेदभाव पर विरोध शुरू!
5 जुलाई 2021 से 11 जुलाई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
मेषः इस सप्ताह आपकी राशि में प्रथम भाव में चंद्रमा होगा। आपके लिए उत्तम समय है। इस सप्ताह आपको दूसरों की मदद करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगा। काम की अधिकता रहेगी लेकिन सभी कार्य सरलता से पूरे होंगे। सप्ताह के मध्य में संपत्ति से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा और हर कार्य में सफलता मिलेगी। व्यापारियों को इस सप्ताह नए सौदे प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। विद्यार्थियों को अध्ययन में किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। अनुशासन भंग हो सकता है। आंखों में जलन की समस्या हो सकती है। कुंवारों को नया साथी मिलने के योग हैं। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।
शुभ तारीखः 4, 5, और 9
शुभ रंगः पीला, लाल, सफेद
शुभ दिनः सोमवार, मंगलवार, रविवार
उपायः इस सप्ताह श्वास संबंधी परेशानी हो सकती है इसलिए धूल मिट्टी से स्वयं को बचाए रखें। हनुमान चालीसा का दस बार पाठ करें। इस सप्ताह प्रातःकाल गणेश जी को श्वेत दूर्वा अर्पित करके घर से बाहर जायें। इससे आपको कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः- बंगाल में छिन सकती है दीदी की कुर्सी!
वृषभः इस सप्ताह कार्य की अधिकता रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। नया काम भी मिल सकता है। सभी आवश्यक कार्यों को समय पर करने की कोशिश करें। मंगलवार की दोपहर से स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। गुरुवार से शनिवार तक में धन की प्राप्ति एवं कार्य में सफलता मिलेगी। व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को नए क्षेत्रों में प्रवेश के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थी कक्षा में श्रेष्ठ होंगे। अध्ययन में सहयोग एवं सफलता प्राप्त होगी। पैर में मोच आ सकती है। सप्ताह भर आलस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में साथी से सहयोग प्राप्त होगा। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी से दूर रहना पड़ सकता है।
शुभ तारीखः 06, 07, 10
शुभ रंगः भूरा, हरा, काला
शुभ दिनः रविवार, बुधवार, शनिवार
उपायः सूर्य को कुमकुम मिश्रित जल से अर्घ्य दें। अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें। रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः- अब हरियाणा कांग्रेस में दरार… हुड्डा का ‘भूप’ बनने का सपना होगा साकार!
मिथुनः सप्ताह का आरंभ अच्छा होगा। आपका स्वभाव सप्ताह भर अच्छा बना रहेगा। हो सकता है कि इस हफ्ते आपको किसी प्राचीन जगह की यात्रा करने का मौका मिले। किसी संगठन से भी आप जुड़ सकते हैं। इस सप्ताह आपकी आय अच्छी बनी रहेगी। मंगलवार से गुरुवार तक आपको किसी बात का तनाव हो सकता है। शुक्रवार एवं शनिवार को समय पक्ष में होगा। व्यापारियों का काम अच्छा चलेगा। नौकरीपेशा जातकों को नए प्रस्ताव मिलेंगे। कठिन विषयों को समझने में सफलता प्राप्त होगी। गर्दन में दर्द रह सकता है। प्रेमियों को साथी की किसी बात से ठेस पहुंच सकती है। शादीशुदा जातकों का जीवन सुखमय होगा।
शुभ तारीखः 06, 07, 10
शुभ रंगः भूरा, नारंगी, काला
शुभ दिनः रविवार,बुधवार,शनिवार
उपायः गायत्री मंत्र का 10 बार जाप करें। यदि आप प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं तब आपको ज्यादा सावधान रहना चाहिए। आँख मूंदकर कोई भी सौदा नहीं करें। दुकान खोलते ही पांच अगरबत्ती से पूजन करने से व्यवसाय में उन्नति होती है।
यह भी पढ़ेंः- देवभूमि में खत्म हुई ‘तीरथ-यात्रा’
कर्कः इस सप्ताह कार्य की अधिकता रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। नया काम भी मिल सकता है। सभी आवश्यक कार्यों को समय पर करने की कोशिश करें। मंगलवार की दोपहर से गुरुवार की दोपहर तक सबसे अच्छा समय रहेगा। शुक्रवार एवं शनिवार को विशेषतौर पर संभलकर रहने का समय होगा। स्थायी संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को वरिष्ठों से विवाद हो सकता है। व्यापारियों को हर काम में सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाएगा। गला खराब होने की समस्या हो सकती है। प्रेमियों का साथी से विवाद होगा। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
शुभ तिथि : 04,05,09
शुभ रंगः पीला, लाल, मैरून
शुभ दिनः सोमवार, मंगलवार, रविवार
उपायः हनुमान जी के आगे घी का दीपक जलाएं। कुटुंब के सदस्यों के बीच की गलतफहमी को दूर रखें। नकारात्मक मानसिकता न रखें। अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें। नित्य श्री गणेश जी की पूजा करके उनके मंत्र ‘श्री गं गणपतये नमः’ का जप करने से सभी प्रकार की परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ेंः- समस्त पापों को नष्ट करने वाली योगिनी एकादशी… यहां जानें पूजा-विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त
सिंहः आपकी राशि में नवम भाव में चंद्रमा रहेगा। आपको इस सप्ताह अपने भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। इतना ही नहीं, इस सप्ताह आपको आधुनिक सुविधाओं की प्राप्ति भी होगी। आपकी आय अच्छी बनी रहेगी। आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी। यात्रा का योग भी है। शुक्रवार एवं शनिवार को आय की प्राप्ति होगी। वाहन सुख एवं विवादों का हल प्राप्त होगा। व्यापारियों को काम में लक्ष्य की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को सप्ताह के आरंभ में पढ़ाई (पढ़ाई में मन लगाने के मंत्र एवं उपाय ) में अतिरिक्त मेहनत करनी होगी।
स्वास्थ्य- कमर में दर्द हो सकता है। प्रेमियों का साथी से विवाद थमेगा। शादीशुदा जातकों को वैवाहिक सुख प्राप्त होगा।
शुभ तिथिः 04, 06, 09
शुभ रंगः पीला, लाल, सफेद
शुभ दिनः सोमवार,मंगलवार,रविवार
उपाय : महाकाली का पूजन करें। आप क्रोध में गलत निर्णय ले सकते हैं। बेहतर है किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेकर कोई निर्णय लें। हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं.
कन्याः इस सप्ताह आपकी राशि में अष्टम भाव में चंद्रमा रहेगा। हर सुबह निराशा का भाव रहेगा, वहीं शाम तक सब ठीक होने लगेगा। कार्य समय पर संपन्न होंगे। सही बोलने के कारण नुकसान भी हो सकता है। सोमवार से दिमाग स्थिर रहेगा एवं आय की सामान्य वृद्धि के साथ कार्य में गति आएगी। मंगलवार से शनिवार तक सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से चलते रहेंगे। योजनाएं सफल होंगी एवं धन की कमी दूर होगी। व्यापार में नए संपर्क बनेंगे और नौकरीपेशा जातक अपने अधिकारियों से परेशान रहेंगे। अध्ययन के संसाधनों की कमी रह सकती है। पैर में ठोकर लगने से चोट लग सकती है। प्रेमियों का साथी से विवाद होगा। शादीशुदा जातकों का जीवन सुखमय रहेगा।
शुभ तिथिः 06, 07, 10
शुभ रंगः भूरा, नारंगी, काला
शुभ दिनः रविवार,बुधवार,शनिवार
उपायः श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाएं। आप किसी भी बुरी लत से दूर रहें और किसी भी प्रकार के नशे को अपना साथी न बनने दें। छात्रों को जो विषय कठिन लगता हो उस विषय की पुस्तक में गणेश जी का चित्र तथा दूर्वा रखने से वह विषय सरल लगने लगेगा।
तुलाः सप्ताह का आरंभ अच्छा होगा। सभी कार्य में सफलता मिलेगी। आपकी आय भी इस सप्ताह अच्छी बनी रहेगी। संतान से सुख की प्राप्ति होगी। विरोधी इस सप्ताह थोड़ा परेशान कर सकते हैं। गुरुवार की दोपहर संभल कर रहें। वाहन को ध्यान से चलाएं। शुक्रवार का दिन अच्छा बीतेगा। धन की समस्या दूर होगी। कारोबारियों को नए निवेश से अभी बचना चाहिए। नौकरीपेशा जातकों (ड्रीम जॉब पाने के 5 सरल उपाय) को तनाव एवं परेशानी हो सकती है। विद्यार्थियों का शिक्षा में प्रदर्शन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा। प्रेम में असफलता एवं वैवाहिक जीवन में साथी का सहयोग प्राप्त होगा।
शुभ तिथिः 06, 07, 10
शुभ रंगः भूरा, नारंगी, काला
शुभ दिनः रविवार, बुधवार, शनिवार
उपायः श्री हनुमान जी को नित्य तेल का दीपक जलाएं। अपनी जुबान पर नियंत्रण भी रखना चाहिए। झूठ का सहारा ना ले क्योंकि जब सच सामने आएगा। बुध स्तोत्र का पाठ करने से एवं गणेश जी को मूंग के लड्डू चढ़ाने से आजीविका की प्राप्ति शीघ्र होगी।
वृश्चिकः सप्ताह के आरंभ में छोटी-छोटी सफलताएं मिल सकती हैं। यदि आपने कर्ज लिया है तो आपको उससे इस सप्ताह मुक्ति प्राप्त होगी। भविष्य को लेकर आपकी चिंताएं बनी रहेंगी। कार्य के प्रति मन उदासीन रहेगा। यात्रा पर जाने का योग बना हुआ है। शुक्रवार एवं शनिवार के दिन सतर्क रहने की जरूरत है। अनावश्यक व्यय हो सकता है। कारोबार अच्छा रहेगा एवं नौकरी में लक्ष्य सिद्ध होगा। पढ़ाई में आनंद आएगा एवं परिणाम सकारात्मक रहेंगे। अज्ञात चिंता एवं भय रहेगा। आलस्य की अधिकता रहेगी। कुंवारों को नया साथी प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
शुभ तिथिः 04, 05, 09
शुभ रंगः पीला,लाल,गुलाबी
शुभ दिनः सोमवार,मंगलवार,रविवार
उपायः शिव जी को केसर का तिलक लगाएं। घर में टूटे-फूटे बर्तन या टूटी खाट नहीं रखे। टूटे-फूटे बर्तन और टूटी खाट रखने से धन की हानि होती है। घर में देवी के चित्र के आगे स्नान कर प्रातः लाल वस्त्र की ज्योति जलाने से व सायं सफेद वस्त्र या काटन की ज्योति जलाने से शीघ्र विवाह होता है। व्यापार में विशेष लाभ होता है। ऊपरी बाधायें फौरन दूर होती हैं।
धनुः राशि में पंचम भाव में चंद्र होने से आर्थिक तरक्की होगी। समय अच्छा बना रहेगा और आधुनिक सुख-सुविधाओं में कोई कमी नहीं आएगी। सभी कार्य समय पर होंगे। संतान से खुशी प्राप्त होगा। नए मित्र बनेंगे। बुधवार एवं गुरुवार को मन व्यथित हो सकता और उदासीनता का भाव रहेगा। विरोधी भी परेशान कर सकते हैं। शुक्रवार से समय पक्ष में रहेगा। व्यापार के संचालन में दिक्कतें आएंगी। नौकरी में प्रमोशन के मौके प्राप्त होंगे।
विदेश जाकर पढ़ने वालों को सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा। प्रेमियों की साथी से मुलाकात होगी। शादीशुदा जातकों को साथी से सहयोग मिलेगा।
शुभ तिथिः 04, 05, 09
शुभ रंगः पीला,लाल,सफेद,पीला
शुभ दिनः सोमवार, मंगलवार, रविवार
उपायः दुर्गा जी को चावल का भोग लगाएं। सकारात्मक सोच को बनाए रखें और तनाव से बचें।अपनी लाइफ स्टाइल को थोड़ा बदलने की कोशिश करें। अपने मकान की छत पर यदि पुराने सरिये, लोहे का समान, टीन, कनस्तर या प्लास्टिक के डिब्बे हों तो फौरन हटाये वरना शनि का दुष्प्रभाव रहेगा।
मकरः यह सप्ताह आपके पक्ष में नहीं होगा। हर जगह आप बाधा महसूस करेंगे। कोई भी काम ठीक से नहीं होगा। यात्रा का योग भी है। मंगलवार की दोपहर से दिक्कतें आना शुरू होंगी और शुक्रवार के दिन तक आपको इनका सामना करना होगा। शनिवार और रविवार का दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारियों को नया काम प्राप्त होगा। अध्ययन में मन लगेगा। कार्य समय पर होगा। मन अशांत रहेगा। एलर्जी एवं त्वचा संबंधी रोग हो सकते है। प्रेम प्रस्तावों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा जातकों को वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी।
शुभ तिथिः 06, 07, 10
शुभ रंगः भूरा, नारंगी, काला
शुभ दिनः शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
उपायः महादेव को बिल्वपत्र एवं घी का दीपक जलाएं। आपको अपने कार्यक्षेत्र पर बिना कारण फसादो से बचना चाहिए अन्यथा मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। पीतल के लोटे में जल व गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सो जायें। प्रातः यह दूध मिश्रित जल पीपल वृक्ष पर श्रद्धापूर्वक चढ़ा दें। यह उपाय 11 दिन तक लगातार करें।
कुंभः आपके कार्य श्रेष्ठ रहेंगे। भाई का सहयोग मिलेगा। राशि में चंद्र का गोचर होने से भी हर कार्य में अधिक लाभ मिलेगा।कार्य समय पर होंगे एवं योजनाएं सफल होंगी। परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा। बुधवार एवं गुरुवार का दिन चिंताजनक हो सकता है। विवाद से बचें एवं शत्रुओं से सचेत रहें। कारोबार में वृद्धि होगी एवं नौकरीपेशा जातकों का ट्रांसफर हो सकता है। प्रायोगिक विषयों में सफलता प्राप्त होगी। कान में दर्द की समस्या हो सकती है। साथी के साथ समय व्यतीत होगा एवं कुंवारों को वैवाहिक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी।
शुभ तिथिः 06, 07, 10
शुभ रंगः भूरा, नारंगी, काला
शुभ दिनः शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
उपायः गणेशजी को दूर्वा एवं जल अर्पण करें। आप गोल-गोल बातें करने वालों से बचें। जो भी कहना है उसे सीधे और स्पष्ट रुप से कहें और सुने। बुरे मित्रों की संगत से खुद को बचाकर रखें। पढ़ाई में एकाग्रता, ऊपरी बाधाओं मुक्ति व स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ायें तथा मंदिर के ऊपर एक झंडा लाल रंग का लगा दें।
मीनः आपकी राशि में द्वितीय भाव में चंद्रमा के होने से प्रसन्नता प्राप्त होगी एवं कार्य समय पर संपन्न होंगे। अतिथियों का आगमन होगा एवं भाग्य का साथ मिलेगा। संपत्ति से भी लाभ होगा। बुधवार एवं गुरुवार के दिन अनुकूल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी एवं बाधाएं समाप्त होंगी। शुक्रवार एवं शनिवार को समय पक्ष में नहीं रहेगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे और गुप्त बातें बाहर आ सकती हैं। व्यापारियों को काम में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों को लक्ष्य की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह पढ़ाई डिस्टर्ब हो सकती है। पेट एवं कमर में समस्याएं हो सकती हैं। साथी से अनबन समाप्त होगी। शादीशुदा जातकों का जीवन सुखमय होगा। जीवन साथी प्रसन्न बना रहेंगा।
शुभ तिथिः 04, 05, 09
शुभ रंगः पीला,लाल,सफेद
शुभ दिनः सोमवार, मंगलवार, रविवार
उपायः हनुमान जी को तेल का दीपक जलाएं। झगड़ो को जितना टाल सकते हैं टालें अन्यथा आपको सबसे अधिक मानसिक यातना झेलनी पड़ सकती है। पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’ व सोने की धातुएं डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर ईशान स्थान पर रखें. तथा ‘ऊँ गंगाधराय नमः’ मंत्र को 11 बार बोलें। ऊपरी बाधायें दूर होती है धन की वृद्धि होती है।
-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699 ट्विटरः @AstrologerSS8
(अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 7982558960)