राजभर ने निकाली ओवैसी के दावों की हवा

-कहा सीटों को लेकर नहीं हुई कोई बात, मोर्चा तय करेगा हिस्सेदारी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
यूपी विधानसभा चुनाव की अधिकृत घोषणा भले ही नहीं हुई है, लेकिन सियासी दलों के बीच खींचतान चरम पर पहुंच गई है। देश के सबसे बड़े सूबे के सियासी मैदान में रोजाना गठबंधन बन और टूट रहे हैं। इसी बीच भागीदारी संकल्प मोर्चा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन आवैसी के दावों की हवा निकालकर रख दी है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि भले ही ओवैसी और राजभर पंचायत चुनाव से पहले गले मिल लिए हों लेकिन इन दोनों नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार से सवाल…‘बाजार’ खुले तो मंदिरों में दर्शन क्यों नहीं?

रविवार 27 जून को ओवैसी ने यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही तो अगले ही दिन सोमवार 28 जून को ओमप्रकाश राजभर ने उनकी बातों को सिरे से नकार दिया। ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में अभी सीटों को लेकर कोई फैसला नही हुआ है। मोर्चे में शामिल सभी घटक दलों में सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। 403 सीटों पर संगठन मजबूत करने का काम चल रहा है। यूपी में भाजपा को हराने के लिए जो भी पार्टी साथ आना चाहे उनका स्वागत है।

यह भी पढ़ेंः- नहीं रूक रहा दिल्ली बीजेपी में बिखराव… नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी… बल्लन के बाद और भी कई जाने की कतार में!

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि उात्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं। पहला कि हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है। दूसरा हम ओपी राजभर साहब ’भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं। तीसरा हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः- जानें, कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह?

खास बात है कि आवैसी ने जहां भागीदारी संकल्प मोर्चा और एआईएमआईएम के गठबंधन की बात कही थी, वहीं राजभर ने कहा कि बीजेपी को राज्य की सत्ता से हटाने के लिए उनके साथ कोई भी आ सकता है। ऐसे में गठबंधन होने से पहले ही ओवैसी और राजभर के एक दूसरे के विरोध में बयान आने शुरू हो गए हैं। इब देखना यह है कि यह मोर्चा चुनाव तक चल पाता है अथवा इससे पहले ही बिखर जायेगा।