-दिल्ली में रेस्टोरेंट्स की लाइसेंस फीस बढ़ाने की तैयारी में नगर निगम
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
लॉकडाउन में कारोबारी मंदी की मार झेल रहे उत्तरी दिल्ली के रेस्टोरेंट्स संचालकों पर नगर निगम की मार पड़ने वाली है। उत्तरी निगम सालाना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस फीस को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में यह फीस 500 रुपये है, जिसे दक्षिणी निगम की तर्ज पर बढ़ाया जाना है। 50 से कम सीट वाले रेस्टोरेंट की लाइसेंस फीस 15 हजार रूपये और इससे ज्यादा क्षमता के रेस्टोरेंट की लाइसेंस फीस 25 हजार रूपये करने की योजना है। बताया जा रहा है कि सत्ताधारी बीजेपी नेताओं की सिफारिश पर यह बढ़ोतरी किये जाने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी में बवाल शुरू… अपने मीडिया विभाग को भी नहीं संभाल पा रहा प्रदेश नेतृत्व
हालांकि एक अधिकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट्स की लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी पूरी तरह से लॉकडाउन खुलने के बाद लागू की जाएगी। निगम अधिकारी ने बताया कि यह प्रस्ताव पहले स्थायी समिति में लाया जायेगा, इसके पश्चात सदन से पास करवाकर इसे लागू किया जायेगा। बता दें कि उत्तरी दिल्ली में छोटे-बड़े करीब 2500 रेस्टोरेंट्स और ढाबे हैं। इनमें से करीब 1200 ढाबे हैं, जो कि आवासीय कालोनियों में हैं। कमर्शल इलाकों में रेस्टोरेंट चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- भारत को मुस्लिम देश बनाने की साजिश… खाड़ी के देशों से जुड़े तार
नगर निगम के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक केवल 700 रेस्टोरेंट ओनर्स ने ही लाइसेंस रिन्यू कराये हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा रेस्टोरेंट ऑनर्स से अभी सालाना लाइसेंस फीस के रूप में अधिकतम 500 रुपये वसूले जाते हैं। दो से 20 सीटिंग की क्षमता वाले रेस्टोरेंट की सालाना लाइसेंस फीस 240 रुपये है।
20 से ज्यादा सीटों वाले रेस्टोरेंट की लाइसेंस फीस वर्तमान में 500 रूपये और 50 से अधिक सीटों वाले रेस्टोरेंट की लाइसेंस फीस भी इतनी ही है। दिल्ली में अलग-अलग क्षमता वाले रेस्टोरेंट खोलने के लिए वन-टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लिया जाता है। 50 सीट से ज्यादा क्षमता वाले रेस्टोरेंट की वन-टाइम रजिस्ट्रेशन फीस अधिकतम 5 हजार रुपये और प्रोसेसिंग फीस 250 रुपये है। खासब बात है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पहले ही अपने क्षेत्र में आने वाले रेस्टोरेंट्स की लाइसेंस फीस बढ़ा चुका है।