-शनि के शडाष्टक योग से तीन राशि वाले सावधान!
-23 जून 2021 को बृषभ राशि में बुध हो रहे मार्गी
-बुध राशि में ही राहु के साथ हो रही बुध की युति
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्ली
सभी ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य के सबसे ज्यादा निकट कहा जाने वाले बुध ग्रह 23 जून 2021 को मार्गी हो रहे हैं। यानी कि बुधवार से बुध देव अपनी सीधी चाल शुरू कर देंगे। बुध देव फिलहाल वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार बुध ग्रह भले ही सबसे छोटा है लेकिन इसका प्रभाव बहुत बड़ा है। बुधवार 23 जून से बुध वृष राशि में ही अपने सीधी चाल शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि इस बदलवा से शेयर मार्केट में भी बड़े उतार-चढ़ाव आएंगे। कई लोगों के लिए लेन-देन और निवेश में अच्छा समय रहेगा। इस दौरान लोग खरीदारी ज्यादा करेंगे। बुध की चाल में होने वाले इस बदलाव से देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होने के योग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- 22 जून को शुक्र का कर्क में प्रवेश… चार राशियों के लिए प्रमोशन के साथ धन लाभ के योग
बता दें कि अभी गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में तो शनि खुद की मकर राशि में पहले से वक्री चल रहे हैं। 22 जून को सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में आए हैं और इसी दिन शुक्र ने अपना गोचर मिथुन से निकल कर कर्क राशि में किया है। वहीं, बुध ने बीते 3 जून को वक्री अवस्था में मृगशिरा नक्षत्र के द्वितीय चरण और वृषभ राशि में प्रवेश किया था। इसी राशि में भ्रमण करते हुए बुध ने 16 जून को रोहिणी नक्षत्र के चतुर्थ चरण में प्रवेश किया था। अब बुध देव 3 जुलाई को वृष राशि की अपनी यात्रा पूर्ण कर पुनः मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र में जूता पॉलिटिक्सः महाविकास अघाड़ी में दरार… सरकार पर संकट
गौरतलब है कि वृषभ राशि में बुध और राहू की युति की वजह से मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहे हैं। जबकि शुक्र के मिथुन से कर्क राशि में पहुंचने से महिलाओं की सक्रियता बढ़ेगी। वे अपने स्वास्थ्य के प्रति पहले से अधिक सजग होती दिखाई देंगी, पर शीत संबंधी रोग बने रहेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स व सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कलाकारों को नये अवसर मिलेंगे। जिनकी कुंडली में शुक्र उच्च में विराजमान हैं ऐसे मीडिया, साहित्य व कलाजगत के लोगों को कोरोना में हुई आर्थिक क्षति की भरपाई में शुक्र देव सहायक होंगे।
यह भी पढ़ेंः- पंजाब कांग्रेस का बवाल थामने में नाकाम साबित हो रहा आलाकमान
बता दें कि 15 जून को सूर्य ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक सूर्य के इस राशि परिवर्तन से शनि के ‘षडाष्टक योग’ का निर्माण हुआ है। ऐसे में मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों को सावधान रहना चाहिए। मिथुन राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए धैर्य से काम लेना होगा। वृश्चिक राश वाले वाद-विवाद से दूर रहें, उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मकर राशि वालों को शत्रुओं से सावधान रहना होगा और सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।
23 जून से बुध मार्गी हो जाएंगे लेकिन वह अस्त अवस्था में ही रहेंगे, आप भी जानें कि आपकी राशि पर क्या होगा इसका प्रभावः-
मेषः प्रमोशन एवं स्थान परिवर्तन के योग हैं।
वृषभः मान-सम्मान में वृद्धि और धन लाभ होगा।
मिथुनः मनोकामना की होगी पूर्ति।
कर्कः राज्य पक्ष से भय है, सावधान रहें।
सिंहः घर में सुखद माहौल लेकिन आर्थिक नुकसान हो सकता है।
कन्याः संपत्ति प्राप्त होगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
तुलाः धार्मिक खर्च होगा मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
वृश्चिकः रोजगार की तलाश है तो नौकरी मिल सकती है।
धनुः कार्य क्षेत्र में सफलता और धन लाभ होगा।
मकरः खर्च के साथ तनाव भी बढ़ेगा।
कुंभः अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मीनः परिवार का सहयोग मिलेगा।
नोटः इस आलेख में वर्णित जानकारी को लेकर शतप्रतिशत सत्य होने का दावा नहीं है। यह सूचना केवल सामान्य गणना पर आधारित है। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली के अनुसार फलादेश अलग हो सकता है। अतः किसी तरह का निर्णय लेने से पूर्व अपने विश्वसनीय ज्योतिष विशेषज्ञ से सलाह लेने का कष्ट करें।