-उप महापौर के साथ हुआ स्थायी समिति सदस्यों के लिए चुनाव
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
राजधानी के तीनों महापौर ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। मुकेश सूर्यान दक्षिणी दिल्ली, राजा इकबाल सिंह उत्तरी दिल्ली और श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्वी दिल्ली के महापौर बने हैं। इसी के साथ अर्चना को उत्तरी दिल्ली का उपमहापौर, किरण वैध को पूर्वी दिल्ली का उप महापौर व पवन शर्मा को दक्षिणी दिल्ली का उप महापौर बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः- महापौर चुनाव में बीजेपी नेताओं ने सरेआम उड़ाईं प्रोटोकॉल की धज्जियां
इसके साथ ही दक्षिणी निगम की सदन की बैठक में स्थाई समिति के रिक्त तीन सदस्यों के के लिए भाजपा के इंद्रजीत सहरावत (वार्ड न0- 50 एस, महिपालपुर) व पूनम भाटी (वार्ड न0- 82 एस, तगलकाबाद एक्स.) को चुना गया। स्थायी मिमिति के लिए कांग्रेस की ओर से सुरेश कुमार (वार्ड न0-19 एस. रनहोला) को विजयी घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त दक्षिणी निगम की ओर नेता सदन नरेंद्र चावला और कैलाश सांकला को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सदस्य पद पर निर्वाचित हुए।