इस सप्ताह मंगल का ‘नीच भंग राज योग’… जानें, किसके लिए ‘लाया राज योग’?

-2 जून को मंगल का कर्क राशि में हो रहा गोचर
-वक्री शनि की मंगल पर पड़ेगी सीधी दृष्टि
             ज्योतिषी शिवम गोयल

जून 2021 के पहले सप्ताह के तीसरे दिन यानी 2 जून 2021 को मंगल ग्रह मिथुन राशि की अपनी यात्रा पूर्ण करके कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं। जिस मिथुन राशि की यात्रा मंगल ग्रह ने पूरी की है वह उनकी शत्रु राशि है और जिस कर्क राशि में मंगल पहुंच रहे हैं वह उनके लिए नीच की राशि मानी जाती है। बता दें कि मंगल मकर राशि में उच्च का होता है लेकिन यहां पहले से ही वर्तमान में शनि देव विराजमान हैं। खास बात यह है कि शनि की सीधी दृष्टि मंगल पर पड़ेगी और इसी योग के चलते ‘नीच भंग राज योग’ बन रहा है।

यह भी पढ़ेंः- AAP और BJP की सियासत के बीच दांव पर दिल्ली के व्यापारी!

इससे भी अच्छी बात यह है कि मंगल और शनि का यह योग सभी राशियों के जातकों के लिए शुभ फलकारी रहेगा। इस योग के प्रभाव को दिल्ली और देश में कोरोना के घटते असर के साथ भी जोड़कर देखा जा सकता है। दूसरी ओर चंद्रमा पूरे सप्ताह भर अपनी चाल चलते हुए अलग अलग राशियों में गोचर करेंगे। साथ ही बुध भी 30 मई से मिथुन राशि में वक्री हो चुके हैं। जो कि एक राशि पीछे की ओर चलकर 3 जून 2021 को फिर से वृष राशि में गोचर करेगा, परंतु वक्री होने के कारण बुद्ध ज्यादातर राशियों के जातकों को कोई अच्छे प्रभाव नहीं दे पाएगा। इस सप्ताह 31 मई से 6 जून के बीच कोई पर्व नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- तो ये थी सुशील पहलवान के हीरो से हत्यारा बनने की वजह!… जानें पूरी घटना, क्या-क्या हुआ था उस रात?

इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में यानी कि 2 जून को नौतपा भी खत्म हो जाएगा। इसके बाद सप्ताह के आखिरी दिन ज्येष्ठ महीने का एकादशी व्रत रहेगा। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना और व्रत-उपवास करने की परंपरा है। माना जाता है कि ऐसा करने से हर तरह की परेशानियां और जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं। सोमवार 31 मई 2021 को सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। मंगलवार 1 जून 2021 को रवियोग, द्विपुष्कर योग और बुधवार 2 जून 2021 को मंगल का कर्क राशि में प्रवेश होगा। गुरूवार 3 जून 2021 को बुध देव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और रविवार 6 जून 2021 को फिर से सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है।
31 मई 2021 से 6 जून 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
मेषः मेष राशि के जातक इस सप्ताह सभी पर भारी रहेंगे। कार्यालय में उनका खूब नाम चलेगा। अधिकारी उनके विरोध में रहते हुए भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। 4 और 5 तारीख को छोड़कर पूरे सप्ताह आपका अच्छा है, परंतु 31 मई और 6 जून आपके लिए विशेष रुप से बहुत लाभकारी हैं। इस वर्ष आपके यहां पर मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो प्रयास करें हो सकती है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई उत्तम चलेगी बच्चों से आपको सुख मिलेगा। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। सोमवार और रविवार के दिन आपके लिए शुभ रहेंगे।
उपायः इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
वृषः वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह बहुत साथ देगा। पैसा आता रहेगा। लेकिन यह आय वेतन से अलग होगी। धन किसी और रास्ते से आएगा। शारीरिक कष्ट दूर होने का योग है। बच्चों को कष्ट हो सकता है। 6 तारीख को छोड़कर इस सप्ताह के सभी दिन अच्छे हैं। 1, 2 और 3 तारीख बहुत अच्छी हैं। बुधवार का दिन आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।
उपायः बच्चों के कष्ट दूर करने के लिए राहु की शांति का उपाय करवाएं।
मिथुनः इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। चाहें तो अपने शत्रुओं को परास्त कर सकेंगे। अविवाहित जातकों के विवाह तय होने का योग है, परंतु बाधाएं बहुत आएंगी। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। 31 तारीख को छोड़कर सभी दिन अच्छे हैं। 4 और 5 जून अत्यंत लाभदायक हैं। शुक्रवार का दिन आपके लिए शुभफलकारी रहेगा। वाद-विवाद से बचें।
उपायः शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें तथा किसी गरीब को दान दें।
कर्कः इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है। सप्ताह का प्रारंभ का और अंतिम दिन बहुत लाभकारी हैं। शत्रुओं को आप इस सप्ताह परास्त कर सकेंगे। आपकी कुंडली के गोचर में शत्रुहन्ता योग बन रहा है। आपको किसी नए कार्य में अपना धन नहीं लगाना चाहिए। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस वर्ष आपका धन किसी बड़े कार्य में व्यय होगा। 1, 2 और 3 जून नए कार्य को करने के लिए कम लाभकारी हैं। सोमवार का दिन आपके लिए ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः मंगलवार का व्रत रखें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।
सिंहः सिंह राशि के जातक जिनकी शादी अभी नहीं हुई है उनके लिए यह सप्ताह अच्छा है। इस वर्ष आपकी शादी होने का बहुत अच्छा योग चल रहा है। आपको चाहिए कि आप इसके लिए प्रयास करें। कार्यालय में आपका वाद-विवाद हो सकता है। उससे बचने की कोशिश करें। सुनी सुनाई बातों पर आंख मूंद कर यकीन न करें। विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के आरंभ में थोड़ी परेशानी हो सकती है, परंतु सप्ताह का मध्य और सप्ताह का अंत बहुत अच्छा है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गुरूवार का दिन आपके लिए ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः शनिवार के दिन व्रत रखें तथा दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
कन्याः कन्या राशि के जातक जो सरकारी नौकरी में है उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है। कार्यालय में उनका बोलबाला रहेगा। परंतु वाद-विवाद से बचें। प्रकृति से जुड़कर आप अपने आपको अच्छा महसूस करेंगे। परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है। 4 और 5 जून आपके लिए बहुत अनुकूल हैं। आपको चाहिए कि अपने विशेष मामलों में 4 और 5 जून को ही निर्णय लें। शुक्रवार का दिन ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः पिता के स्वास्थ्य और अपनी नौकरी के लिए मंगलवार का व्रत करें व हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ करें।
तुलाः धन संबंधी मामलों में यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा। आप तरक्की के रास्ते आगे बढ़ेंगे। आपका मान सम्मान बढ़ेगा। बच्चों से आपको सुख मिलेगा। यात्रा में दुर्घटनाओं से सावधान रहें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। भाग्य आपका साथ देगा। 4 और 5 तारीख को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए लाभकारी है। 31 तारीख और 6 तारीख आपके लिए विशेष रूप से अनुकूल हैं। शेयर इत्यादि में धन लगाने के लिए विशेषज्ञों से राय लेकर 31 तारीख या 6 तारीख को धन लगाएं लाभ होगा। शनिवार का दिन आपके लिए ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
वृश्चिकः कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय संबंधी यात्राओं में सफलता मिलने की उम्मीद कम है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। मान सम्मान बढ़ेगा। भाग्य आपका साथ देगा। बच्चों से सुख की प्राप्ति हागी। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी। माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे। कुछ जातकों का स्थानांतरण भी हो सकता है। 6 जून को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है। 1, 2 और 3 जून आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं। मंगलवार का दिन ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः माता पिता से आशीर्वाद ले कर के ही कोई कार्य प्रारंभ करें। प्रतिदिन घर से निकलने से पहले माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें।
धनुः जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है। प्रयास करें सफलता निश्चित है। सभी शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं। भाग्य आपका अच्छा साथ देगा। धन आने का योग है। पूरा सप्ताह आपके लिए लाभदायक है। 4 और 5 जून आपको रिस्क वाले कार्य करने के लिए बहुत अनुकूल हैं। 31 मई, 1, 2 और 3 जून को आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है। बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।
मकरः मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है, विशेषकर 31 मई और 6 जून का दिन। इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कारोबार की स्थिति सुधरेगी। बच्चों की पढ़ाई कम ठीक चलेगी। गुप्त शत्रु पैदा हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। सेहत और धन संबंधी मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल है। शनिवार का दिन ज्यादा शुभ है।
उपायः गणेश जी की उपासना करें।
कुंभः पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है। सामाजिक कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। भाषा का उपयोग सावधानी से करें। आपके समस्त शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है। 31 मई को जोखिम वाले कार्य न करें। 1, 2 और 3 जून आपके लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं। 4 और 5 जून को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। बुधवार का दिन ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः पंछियों को दाना दें।
मीनः मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन प्राप्ति के शुभ संयोग बनेंगे। छोटी-बड़ी यात्राओं से आपको लाभ प्राप्त हो सकता हैं। बच्चों से आपको सुख प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी। आपका भाग्य साथ देगा। भगवान की कृपा आपको मिलेगी। 1, 2 और 3 तारीख को जोखिम वाले कार्यों से बचें। 4 और 5 जून आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक है। मंगलवार का दिन आपके लिए ज्यादा शुभ रहेगा।
उपायः- ग़रीबों को हल्दी का दान करें।

-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699
ट्विटरः @AstrologerSS8