27, 28 व 29 अप्रैल को होंगे महापौर के चुनाव

-महापौर के साथ चुने जायेंगे उपमहापौर
-19 अप्रैल तक किये जा सकेंगे नामांकन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली के तीनों महापौर, उपमहापौर एंव सदन से स्थायी समिति के सदस्यों के लिए 27, 28 व 29 अप्रैल को होंगे। सबसे पहले 27 अप्रैल को उत्तरी दिल्ली के महापौर एवं उप महापौर का चुनाव होगा। इसके बाद 28 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली और 29 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के महापौर एवं उप महापौर का चुनाव किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- दूसरे नवरात्र में बुधवार को सूर्य का राशि परिवर्तन… जानें, किन 6 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ?

मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सचिव कार्यालयों की ओर से चुनावी अधिसूचना जारी कर दी गई। चुनाव के लिये उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक 27 अप्रैल 2021 को बुलायी गई है। स्थायी समिति के लिए सदन से चुने जाने वाले तीन सदस्यों का चुनाव भी इसी दिन किया जायेगा। इसके साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण की सलाहकार परिषद में निगम की ओर से सदस्य हेतु चुनाव भी 27 अप्रैल को ही किया जायेगा। सभी पदों के लिए नामांकन की अन्तिम तिथि सोमवार, दिनाकं 19 अप्रैल 2021 है।

यह भी पढ़ें- इस सप्ताह सूर्य, मंगल और बुध का गोचर… जानें किसके सिर होगा ताज और किसको लगेगी ठोकर?

बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति से बीजेपी के आदेश गुप्ता व प्रीति अग्रवाल का कार्यकाल पूरा हो गया है। जबकि आम आदमी पार्टी के रविंद्र भारद्वाज ने अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सभी पदों के लिए नामांकन निगम सचिव कार्यालय में प्रातः 11ः00 बजे से सांय 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।