-पदाधिकारियों ने बनाई दूरी, नजर नहीं आया एक भी व्यक्ति
-पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं तक को नहीं दी गई सूचना
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान जारी हैं। ताजा मामला पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी से जुड़ा है। बीजेपी के नेताओं ने प्रदर्शनी के आयोजन पर लाखों रूपये खर्च कर डाले, लेकिन इस प्रदर्शनी को देखने के लिए एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा। यहां तक कि प्रदेश कार्यालय में दिनभर पहुंचे पदाधिकारियों ने भी इससे दूरी बनाये रखी। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब प्रदेश नेतृत्व अपनी ही पार्टी की प्रदर्शनी तक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नहीं ला सका तो पार्टी की नीतियों को दिल्ली वालों तक कैसे पहुचा पायेगा?
यह भी पढ़ें- इस सप्ताह गुरु व शुक्र की बदल रही चाल… छह राशियों को करेंगे मालामाल!
मंगलवार 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने अपना स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर केंद्रीय कार्यालय से लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के उपलक्ष्य में दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदर्शनी लगवाई गई थी। लेकिन प्रदेश कार्यालय में पहुंचने वाले पदाधिकारियों ने भी इस प्रदर्शनी से दूरी बनाये रखी और कोई भी इसे देखने नहीं पहुंचा।
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से इस प्रदर्शनी में हिस्सेदारी के लिए ज्यादातर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना ही नहीं दी गई थी। इसके चलते इस प्रदर्शनी का आयोजन करने में खर्च किये गये लाखों रूपये बेकार चले गए। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अनुभवहीनता की वजह से पार्टी का बड़ा नुकसान हो रहा है। प्रदेश नेतृत्व की ओर से मंडलों में प्रवास के कार्यक्रम तो किये जा रहे हैं, लेकिन गिने-चुने लोगों तक ही इसकी पहुंच हो पा रही है।
पार्टी के एक बड़े पदाधिकारी ने कहा कि ‘हम केवल देख सकते हैं, बोल नहीं सकते।’ यह बात किसी की भी समझ में नहीं आ रही है कि आखिर पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा कौन बना रहा है? अगले 10 महीनों में दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने हैं, जबकि हाल ही में 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। ऐसे में पार्टी निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुकाबला किस तरीके से कर पायेगी?