कोर्ट के आदेश के बावजूद निगम खाली नहीं करा पाया अरबों रूपये की जमीन

-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने टाउन हॉल के बराबर स्थित है जमीन
-अरबों रूपये के सरकारी पार्क की जमीन पर चलाई जा रही अवैध पार्किंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहा उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपनी अरबों रूपये की सरकारी संपत्तियों का रखरखाव भी नहीं कर पा रहा है। एक ओर नगर निगम के कर्मचारी पिछले तीन-चार महीनों से वेतन नहीं मिल पाने की वजह से भारी मुसीबत झेल रहे हैं। दूसरी ओर कोर्ट की ओर से अपने पक्ष में फैसला आने के बावजूद नगर निगम अपनी जमीनों पर हुए अनाधिकृत कब्जों को हटा नहीं पा रहा है।

यह भी पढ़ें- निगम अस्पतालों में नहीं होगी हड़ताल… डॉक्टर्स ने लगाये निगम नेतृत्व पर आरोप

ताजा मामला पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने और टाउन हॉल के पीछे की एक ओर स्थित अरबों रूपये की जमीन पर बने पार्क से जुड़ा है। इस पार्क पर एक बेनामी संगठन ने कब्जा कर लिया है और यहां अवैध पार्किंग चलाई जा रही है। पिछले दिनों इस पार्क पर कब्जे को लेकर कोर्ट ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद निगम अधिकारी इसे खाली नहीं करा पाये हैं।

यह भी पढ़ें- जानें, होलाष्टक पर 8 ग्रहों का उग्र स्वभाव और आपका साप्ताहिक राशिफल

दरअसल इस पार्क पर बैंच एंड बार एसोसिएशन नाम के एक संगठन ने अपना अधिकार जताया था। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपने फैसले में कहा था कि इस नाम का कोई संगठन ही नहीं है और इस पार्क पर किसी संगठन का मालिकाना हक भी नहीं है। इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम को इस पार्क को अवैध कब्जे से खाली कराया जाना था। लेकिन निगम अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए एक बार पुलिस की मांग करने के बाद इसे खाली कराने का कोई प्रयास नहीं किया।

यह भी पढ़ें- रद्द होगी नेशनल क्लब में खेल व अन्य कार्यक्रमों की मान्यता… खली कराई जाएगी पुरानी दिल्ली की 4 क्लबों की जमीन!

आश्चर्य की बात है कि एक ओर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ज्यादातर परियोजनाएं पिछड़ती जा रही हैं, दूसरी ओर निगम भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है और तीसरी ओर निगम की अरबों रूपये की संपत्तियों पर लगातार अवैध कब्जे होते जा रहे हैं। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद भी नगर निगम अपने पार्क की जमीन को खाली करवा पाता है या नहीं। जबकि अब तो यहां अवैध पार्किंग भी शुरू हो चुकी है।