-दिल्ली में शरद पवार संग नेताओं की बड़ी बैठक, संजय राउत भी रहेंगे मौजूद
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
एंटीलिया-सचिन वाझे केस ने महाराष्ट्र के सियासी मैदान में घमासान पैदा कर दिया है। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Paramveer Singh) की ओर से ‘लेटर बम’ के जरिये गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी गठबंधन में बवाल मचा हुआ है। दूसरी ओर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakrey) सरकार पर भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। दबाव के बीच एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज्य के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) और जयंत पाटिल (Jayant Patil) को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में शिवसेना नेता संजय राउत भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में अनिल देशमुख को लेकर कोई कड़ा फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- हड़ताल पर अड़े डॉक्टर्स… बिगड़ सकते हैं निगम के अस्पतालों के हालात… नये मरीजों की भर्ती बंद!
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि इस मामले को लेकर वह दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात करेंगे क्योंकि वही अब सही फैसला लेंगे। राउत ने अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को बेहद गंभीर बताया है और साथ ही यह भी कहा है कि यह आत्म अवलोकन करने का समय है। बता दें कि विपक्ष लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। इस विवाद के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक शेर ट्वीट किया है, जिसमें राजनीतिक संदेश तलाशे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जानें, होलाष्टक पर 8 ग्रहों का उग्र स्वभाव और आपका साप्ताहिक राशिफल
संजय राउत ने अपने ट्वीट में जावेद अख्तर के एक शेर को शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ’हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए हैं।’ भले ही शिवसेना नेता ने अपने ट्वीट में साफ तौर पर कुछ नहीं लिखा, मगर ऐसे मौके पर जब महाराष्ट्र विकास अघाड़ी संकट के दौर से गुजर रही है और गठबंधन की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में राउत के इस ट्वीट को महाराष्ट्र की सियासत में भविष्य के किसी इशारे को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- एक्ट में संशोधन के जरिये केंद्र ने किया दिल्ली सरकार के पर कतरने का काम!
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की उगाही करने के लिए कहा था। सीएम ठाकरे को लिखी चिट्ठी में परमबीर सिंह ने आरोप लगाए हैं कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे से प्रत्येक महीने बार, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रुपए की उगाही करने के लिए कहा था।
माना जा रहा है कि दिल्ली में बुलाई गई इस बैठक में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को उनके पद से हटाया जा सकता है। नागपुर में जन्मे 70 वर्षीय अनिल वसंतराव देखमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और 5 बार के विधायक हैं। फिलहाल वह उद्धव सरकार में गृहमंत्री हैं और इससे पहले वह कई मंत्रालय संभाल चुके हैं। वह बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। दूसरी ओर पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने कहा है कि उन्होंने ही यह चिट्ठी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजी है।
उधर बदलते घटनाक्रमों के बीच बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सचिन वाझे का वसूली गैंग महाराष्ट्र के गृहमंत्री के लिए हर महीने 100 करोड़ की वसूली करता था। उद्धव सरकार को पंद्रह महीने हो गए, इसलिए सरकार को पंद्रह सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का हिसाब देना होगा। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक सीनियर पुलिस अफसर और पूर्व पुलिस कमिश्नर ने राज्य के सीएम को पत्र लिखकर गृह मंत्री पर बड़े सवाल उठाए हैं। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। अगर मुंबई पुलिस की यह हालत है तो आप महाराष्ट्र की कल्पना कर सकते होंगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में किया प्रदर्शन
उधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया। उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनिल देशमुख को बर्खास्त करने की मांग की। पुलिस ने विरोध बढ़ने की आशंका देख नागपुर में गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।