सेलरी की मांग को लेकर हड़ताल की तैयारी में नगर निगम के डॉक्टर्स

-शुक्रवार को बुलाई एमरजेंसी जनरल बॉडी मीटिंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर्स में एक बार फिर से गुस्सा है। निगम के डॉक्टर्स को बीते चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके चलते निगम प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है। म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन (एमसीडीए) ने शुक्रवार 12 मार्च को हिंदूराव अस्पताल में सभी डॉक्टर्स की जनरल बॉडी की एमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
एमसीडीए के अध्यक्ष डॉक्टर आर आर गौतम ने बताया कि नगर निगम में काम करने वाले डॉक्टर्स को पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से इन डॉक्टर्स के सामने गंभीर वित्तीय संकट खड़ा हो गया है। एक ओर डाक्टर्स की हालत अत्यंत दयनीय है, दूसरी ओर वरिष्ठ अधिकारियों का रवैया इन डॉक्टर्स के प्रति असंवेदनशील है। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन के प्रति हमारे डॉक्टर्स के मन में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अतः बैठक में कोई भी फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- जानें, किन 5 राशियों को विशिष्ट फलदायी होगा बुध का कुंभ राशि में गोचर?

एमसीडीए की महासचिव डॉक्टर मारूति ने कहा कि एसोसिएशन की आपातकालीन आमसभा की इस बैठक में वेतन के साथ डॉक्टर्स के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम के डॉक्टर्स लगातार आर्थिक समस्या झेलने को मजबूर हैं। पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें अपने परिवार चलाने में परेशानी हो रही है। लेकिन निगम प्रशासन की ओर से डॉक्टर्स की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।