-स्पेशल सेल की जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में हुए दंगों की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में पता चला है कि आरोपी उमर खालिद का पिता भी दिल्ली दंगों को भड़काने में शामिल था। उमर खालिद के पिता की दिल्ली दंगों में अहम भूमिका थी। बता दें कि जेएनयू का पूर्व छात्र उमर खालिद दिल्ली दंगों का मुख्य आरोपी है। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया है। उमर खालिद पर दिल्ली दंगों की साजिश रचने और दंगा भड़काने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- BJP: कश्ती वहीं डूबी, जहां पानी कम था… उपचुनाव में नहीं चले बीजेपी के ‘आदेश’
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की जांच में उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास का दिल्ली दंगों में महत्वपूर्ण रोल होने का खुलासा हुआ है। जिसके बाद इस केस में नया मोड़ आ गया है। जांच के दौरान पता चला है कि उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास ने प्रोटेस्ट साइट पर भीड़ इकठ्ठा करने के लिए अवैध तरीके से दिल्ली में रह रही महिलाओं को बुलाया था। बता दें कि इन महिलाओं को दिल्ली के जहांगीरपुरी से प्रोटेस्ट साइट पर लाया गया था। जिसमें बंगाली भाषा बोलने वाली बांग्लादेशी महिलाएं भी शामिल थीं।
आधा दर्जन बसों का किया गया था इस्तेमाल
सूत्रों का कहना है कि दंगे भड़काने और धरने पर बैठाने के लिए करीब आधा दर्जन से ज्यादा बसों में करीब 300 बांग्लादेशी महिलाओं और बच्चों को लाया गया था। जहां उनकी मुलाकात दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी उमर खालिद से करवाई गई थी। जांच में यह बात भी सामने आई है कि दंगे भड़काने के लिए जमकर पैसा खर्च किया गया था।