-महापौर जय प्रकाश ने किया सरलीकृत ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस प्रणाली का उद्घाटन
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की सरलीकृत ऑनलाइन सामान्य ट्रेड लाइसेंस प्रणाली का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोलन सत्य नारायण बंसल सभागार, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में किया गया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, नेता सदन योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष स्थायी समिति विजेंद्र यादव, लाईसेंस एवं तहबाजारी समिति के अध्यक्ष कौस्तुबा नंद व निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- एसडीएमसीः अधिकारियों ने खरीद डाले पुराने मानकों के 32 ट्रक… अब बिना रजिस्ट्रेशन के खा रहे जंग!
महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा सामान्य ट्रेड लाइसेंस का सरलीकरण कर दिया गया है। पहले ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन हेतु 12 दस्तावेज़ संलग्न करने होते थे। मगर अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदनकर्त्ता को मात्र 4 दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे। श्री जय प्रकाश ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया से लालफीताशाही खत्म होगी और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- संकट में SDMC के 6400 पार्कों की हरियाली… दिल्ली जल बोर्ड ने काटा पानी!
स्थायी समिति के सदस्य छैल बिहारी गोस्वामी ने बताया नागरिक ऑनलाइन दस्तावेज जमा करें, ऑनलाइन शुल्क भरे और ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करे। उन्होंने कहा कि सामान्य ट्रेड लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदनकर्त्ता को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के बाद शुल्क जामा करने पर आवेदनकर्त्ता को लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।
नेता सदन योगेश वर्मा ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस की सरलीकृत ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली को प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से नागरिक निगम की इस सुविधा का लाभ घर बैठे भी उठा सकेगें।