पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी

-दिल्ली, यूपी, हरियाणा में 70 पैसे प्रति किलो महंगी हुई सीएनजी
-मंगलवार से लागू हुई सीएनजी-पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमटेड की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीएनजी के दामों में 70 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी और पीएनजी के दामों में की गई यह बढ़ोतरी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, फतेहपुर, मुजफ्फर नगर, शामली, करनाल, कैथल और रेवाड़ी शहरों में मंगलवार की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।

यह भी पढ़ें- इस सप्ताह कैसी है सितारों की चाल… जानें अपनी राशि का हाल

पीएनजी के दामों में 91 पैसे प्रति एससीएम की दर से की गई है। सीएनजी के दाम दिल्ली में सबसे कम 43.40 रूपये प्रति किलो हो गए हैं। जबकि पीएनजी के दाम 27.50 रूपये से बढ़कर दिल्ली में 28.41 रूपये प्रति एससीएम हो गए हैं।
विभिन्न शहरों में सीएनजी के बढ़े हुए दाम (प्रति किलो/रूपये में)
दिल्ली- 43.40 रूपये
नोएडा- 49.08 रूपये
ग्रेटर नोएडा- 49.08 रूपये
गाजियाबाद- 49.08 रूपये
कानपुर- 60.50 रूपये
हमीरपुर- 60.50 रूपये
फतेहपुर- 60.50 रूपये
मुजफ्फर नगर- 57.25 रूपये
शामली- 57.25 रूपये
रेवाड़ी- 54.10 रूपये
करनाल- 51.38 रूपये
कैथल- 51.38 रूपये
विभिन्न शहरों में पीएनजी के बढ़े हुए दाम (प्रति एससीएम/रूपये में)
दिल्ली- 28.41 रूपये
नोएडा- 28.36 रूपये
ग्रेटर नोएडा- 28.36 रूपये
गाजियाबाद- 28.36 रूपये
रेवाड़ी- 28.46 रूपये
करनाल- 28.46 रूपये
मुजफ्फर नगर- 32.67 रूपये
शामली- 32.67 रूपये
मेरठ- 32.67 रूपये