-जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ली यूपी इकाई पदाधिकारियों की बैठक
-जेडीयू नेताओं का बिहार से बाहर पार्टी के विस्तार पर जोर
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
जनता दल (यूनाइटेड) अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जोरदार एंट्री की तैयारी में है। एनडीए के प्रमुख घटक दल जेडीयू ने बिहार से बाहर पार्टी के विस्तार पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के पार्टी पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक की।
यह भी पढ़ें- नगर निगम में मुफलिसी का दौर… काठमांडू के टूर पर थे बीजेपी महापौर!
बैठक में आरसीपी िंसंह ने कहा कि राज्य में पार्टी के लिए अपार संभावनाएं हैं और जरूरत इस बात की है कि हम अपनी ताकत को पहचानें और उसके अनुरूप कदम उठाते हुए चुनावों में सफलता हासिल करें। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव आफाक़ अहमद खान, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल, प्रधान महासचिव सुशील कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद त्यागी, पाराश, शैलेन्द्र प्रसाद, हरिशंकर पटेल, भरत पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पटेल, रमेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी मनीष नंदन, उपाध्यक्ष जयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, सतीश सचान, हरिचन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- निगम उपचुनावः साख का सवाल… उम्मीदवार नहीं दल लड़ेंगे चुनाव
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने यूपी इकाई अध्यक्ष को बूथ कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, विधानसभा कमेटी, विधानसभा प्रभारी, जिला कमेटी, लोकसभा प्रभारी कमेटी का गठन करने के निर्देश दिये। सभी जिला अध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि पार्टी की नीतियों और राजनीतिक उपलब्धियों के बारे में राज्य के लोगों को विस्तार से बताएं। यूपी में पार्टी के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय कार्यालय में 12 फरवरी को फिर से बैठक बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें- शिरोमणि अकाली दलः न नैतिक जिम्मेदारी न पार्टी से वफादारी… कुर्सी की चाहत पड़ी सब पर भारी!
जेडीयू ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों में भागीदारी की योजना बनाई है। पार्टी नेताओं का मानना है कि पंचायत चुनावों के जरिए जेडीयू लोगों के बीच आसानी से पैठ बना सकता है। इससे विधानसभा चुनाव में भागीदारी के लिए सियासी जमीन तैयार की जा सकेगी।