-कांग्रेस छोड़ चुकीं गुड्डी देवी को सदन में कूड़ा फेंकने पर किया निष्कासित
-भारी हंगामे के बीच महापौर ने की सेलरी जारी करने की घोषणा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक भारी हंगामेदार रही। बैठक शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों ने जवाबी नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों ओर से हंगामा इतना ज्यादा बढ़ा कि बैठक की कार्यवाही चलाना मुश्किल हो गया।
यह भी पढ़ें- जानिये क्या गुल खिलायेगा बुध का कुंभ और शुक्रका धनु राशि में प्रवेश?
पिछली कई बैठकों से हर बार चली आ रही हंगामे की स्थिति के चलते महापौर ने हंगामा मचाने वाले पार्षदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा कर दी। महापौर जय प्रकाश ने पहले बैठने की सीटों पर खड़े होकर बैनर लहरा रहे निगम पार्षदों को निलंबित करने की चेतावनी दी। लेकिन इस पर भी वह नहीं माने तो महापौर ने उन्हें बैठक से निलंबित करने की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें- सिद्धू और सिघाना के पीछे छिपे राजधानी को बंघक बनाने के जिम्मेदार
इसी दौरान कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुकी मलकागंज से निगम पार्षद गुड्डी देवी ने अपने साथ लाया हुआ कचरा महापौर के आसन के आगे वैल में डाल दिया। इसके बाद महापौर खुद अपने आसन से उठे और उन्होंने व बीजेपी के निगम पार्षदों ने उस कचरे को उठाकर बाहर भेज दिया। लेकिन इस काम के लिए गुड्डी देवी को भी बैठक से निलंबित कर दिया गया।
महापौर ने की सेलरी देने की घोषणा
विपक्षी पार्षदों के हंगामे के बीच महापौर जय प्रकाश ने कर्मचारियों को वेतन देने की घोषणा कर दी।