तेज हवाओं की मार… और सर्द हुआ दिल्ली-एनसीआर

-2 से 3 डिग्री तक और गिरेगा राजधानी का पारा
-20 से 25 किमी की रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है। ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फवारी ने मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। शनिवार की सुबह से हवा की रफ्तार में आई तेजी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट और आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली में हवा की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- 7 राशियों को पूरे साल मिलेगा शुक्र का आशीर्वाद… इस सप्ताह सूर्य करेंगे मकर में गोचर

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार की सुबह ठंड और कोहरे भरी रही। सफदरजंग क्षेत्र में सुबह के समय दृश्यता का स्तर 300 मीटर तक रहा। हालांकि दिन निकलने के साथ ही कोहरा तो साफ हो गया लेकिन हवा की रफ्तार में आई तेजी ने ठंडक और बढ़ा दी। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में शनिवार का अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि इस समय का सामान्य तापमान है।

यह भी पढ़ें- बिहारः भक्त के ‘चरण’ पड़ते ही कांग्रेस में बगावत की आशंका

सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच हवा की गति में इजाफा होगा। इस दौरान खासतौर पर सोमवार से बुधवार तक हवा की रफ्तार पच्चीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कम आ सकती है।
तेज हवाओं से प्रदूषण में आएगी कमी
तेज हवाओं से दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में मौजूद प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 298 के स्तर पर रहा जो कि बेहद खराब श्रेणी से सिर्फ तीन अंक कम है। लेकिन हवा के रफ्तार पकड़ने से उम्मीद है कि प्रदूषक के कणों का बिखराव तेज होगा और अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में आ सकता है।