बाहुबली की बीवी-बेटों के होटल पर चला योगी का बुल्डोजर

-बोर्ड ने खारिज की मुख्तार के दोनों बेटों की अपील
-रविवार की सुबह गजल होटल पर चला बुल्डोजर

एसएस ब्यूरो/ गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के गैरकानूनी कामों लिप्त बाहुबली नेताओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी व बेटों के नाम से गाजीपुर में चलने वाले गजल होटल पर रविवार की सुबह 6.38 बजे बुलडोजर चलना शुरू हो गया। होटल की दूसरी मंजिल, सीढ़ी व अन्य अतिक्रमण के हिस्से को एडीएम व एसपी सिटी की देखरेख ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- खुलेगा 6 राशि वालों की किस्मत का ताला… 3 नवंबर से होगा बुध का उजाला

शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बोर्ड ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपीलों को खारिज कर दिया था। इसके बाद से गजल होटल को खाली कराने का कार्य रात को ही शुरू कर दिया गया था। महुआबाग इलाके में पूरी रात अफरा- तफरी मची रही। जिला प्रशासन सुबह होते ही गजल होटल पर बुलडोजर चलाने लगा।

यह भी पढ़ें- ‘संहार’ के जरिए सामने आएगा पालघर का सच… फिल्म के लिए एकजुट हुआ संत समाज

गजल होटल के पास सुबह ही आला अफसरों के साथ पुलिस, पीएसी व प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने पांच पोकलेन मशीनों द्वारा गजल होटल को ध्वस्त करने का कार्य शुरू कर दिया। पूरे गजल होटल के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बीते आठ अक्टूबर को गजल होटल को ध्वस्त करने का आदेश उप जिलाधिकारी प्रभास कुमार ने दिया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपीः ओबीसी को बनाया अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष!

बता दें कि एसडीएम कोर्ट ने गजल होटल के दूसरे तल, सीढी तथा अवैध हिस्सों को गिराने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद होटल संचालक ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद पुनः डीएम कोर्ट में अपील करने का आदेश जारी हुआ था। डीएम की अगुवाई में बोर्ड ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपील खारिज करते हुए एसडीएम के आदेश को बहाल कर दिया था।
रविवार की सुबह होटल को गिराते समय एडीएम राजेश कुमार के आलावा सदर एसडीएम प्रभास कुमार, जखनियां एसडीएम सूरज यादव, अतरिक्त एसडीएम, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, महमूद अली मौजूद रहे। सुबह 6.38 बजे पांच पोकलेन से दूसरे तल के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसके लिए महुआबाग तिराहे से मिश्र बाजार तक बैरिकेडिंग की गई।