दिल्ली बीजेपीः ओबीसी को बनाया अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष!

-दिल्ली में ओबीसी में आती है बैरवा जाति
-राजस्थान में एससी में आते हैं बैरवा
-बैरवा जाति से आते हैं भूपेंद्र गोठवाल

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में संगठन के गठन को लेकर उठे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब दिल्ली बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष की जाति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी इस बात को लेकर है कि दिल्ली में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आने वाली जाति के व्यक्ति को अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें- DELHI BJP: एमएलए गये थे एलजी से मिलने लेकिन नहीं बुलाया अंदर?

बता दें कि हाल ही में पार्टी की ओर से भूपेंद्र गोठवाल को दिल्ली बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। भूपेंद्र गोठवाल बैरवा समाज से आते हैं। बैरवा जाति दिल्ली में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के तहत अधिसूचित है। जबकि दिल्ली में बलाई जाति अनुसूचित जाति में आती है। खास बात है कि भूपेंद्र गोठवाल अखिल भारतीय बैरवा विकास संघ के संगठन महामंत्री भी हैं और उन्हें बैरवा जाति के नाम से ही जाना जाता है। ऐसे में उनकी जाति दिल्ली बीजेपी के लिए मुश्किल बनकर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें- 1 नवंबर से बुक करा सकेंगे हाई सीक्योरिटी नंबर प्लेट

दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बिना जाति पर विचार किये ही उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा की जिम्मेदारी दे दी गई है। जबकि पार्टी की इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने से पहले पार्टी में सभी स्तर पर विचार किया जाना चाहिए था। आश्चर्य की बात तो यह है कि दूसरे कई बड़े नेता पार्टी में इस जिम्मेदारी के काबिल थे, लेकिन फिर भी पार्टी ने ऐसे मजबूत नामों पर विचार नहीं किया। इस मामले में भूपेंद्र गोठवाल का कहना है कि वह बलाई जाति से आते हैं और यह जाति दिल्ली में अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल है।