नॉर्थ डीएमसीः सेलरी को तरस रहे कोरोना वॉरियर्स

-एमसीडीए ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र
-डीएमए से भी लगाई मदद की गुहार

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आर्थिक हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कर्मचारियों की दो घंटे की हड़ताल और उसके बाद हड़ताल वापस लेने के बाद अब डॉक्टर्स की ऐसोसिएशन भी आर-पार के मूड में आ गई है। हालांकि अभी इन कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर्स) ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सेलरी दिलाने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन (एमसीडीए) ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन को भी पत्र लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- DELHI BJP: उम्रदराज मंडल अध्यक्षों को बदलने की तैयारी!

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में डॉक्टर्स ने मांग की है कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से कोरोना महामारी के लिए जारी किये गये आदेशों का पालन किया जाए। बता दें कि इस आदेश में कहा गया है कि कोरोना की ड्यूटी पर लगाए गए डॉक्टर्स को समय पर सेलरी दी जानी चाहिए। आदेशों में यह भी कहा गया है कि यदि कोरोना वॉरियर्स को समय पर सेलरी नहीं दी गई तो संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- CITY & SP ZONE: तीन बड़े नेताओं का इलाका बना अवैध निर्माण का अड्डा

एमसीडीए की ओर से लिखे गए पत्र में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगम आयुक्त के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर्स की समस्याओं को लेकर एसोसिएशन ने कई बार आयुक्त से मिलने की कोशिश की है। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद निगम आयुक्त ने डॉक्टर्स की एसोसिएशन को मिलने के लिए समय तक नहीं दिया है। इसके चलते दूसरों की सेहत संवारने वाले डॉक्टर्स की खुद की आर्थिक हालत खस्ता हो गई है।

यह भी पढ़ें- जानें, सूर्य और बुध का गठजोड़… निकालेगा किसकी परेशानियों का तोड़?

बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर्स को पिछले जुलाई, अगस्त और सितंबर महीनों की सेलरी नहीं दी गई है। इसके चलते निगम के अलग अलग अस्पतालों में डॉक्टर्स, नर्सेज और दूसरे कर्मियों के अलग अलग संगठन रोजाना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।