-दक्षिणी निगम ने काटे लार्वा फैलाने वालों के चालान
-दिल्ली सरकार के विभागों को कानूनी नोटिस जारी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में मलेरिया और डेंगू ने अपने पैर पसारने तेजी से शुरू कर दिये हैं। डेंगू फैलाने में सरकारी विभाग भी पीछे नहीं हैं। लेकिन अब सरकारी विभागों के लोगों को मच्छरों का लार्वा फैलाने में बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है। दक्षिणी नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए इनके चालान काटने शुरू कर दिये हैं।
यह भी पढ़ें- नॉर्थ डीएमसीः कैसे मिले सेलरी… जब पार्किंग व विज्ञापन ठेकेदारों नहीं हो रही करोड़ों की वसूली?
राजधानी में डेंगे फैलाने में दिल्ली मेट्रो भी पीछे नहीं है। कुतुब और पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशनों पर डेंगू का लार्वा पाया गया तो यहां के चालान भी काटे गये हैं। इनके अलावा संजीवन हॉस्पिटल दरिया गंज, दादा देव अस्पताल डाबरी और मैक्स हॉस्पिटल लाजपत नगर को भी डेंगे फैलाने के लिए चालान और नोटिस जारी किये गए हैं। लार्सन एंड टर्बो की कंस्ट्रक्शन साइट मैदानगढ़ी में भी डेंगू का लार्वा पाया गया तो वहां उसका चालान भी काटा गया है।
यह भी पढ़ें- नॉर्थ डीएमसीः निगम शौचालयों के निजीकरण का विरोध
सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूलों, मेट्रो स्टेशन, सीपीडब्लूडी, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी बस डिपो में मच्छर प्रजनन पाए जाने पर चालान और क़ानूनी नोटिस जारी किए गए हैं। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग ने सरकारी कार्यालयों व संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और डीटीसी बस डिपो, मेट्रो स्टेशन और सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में मच्छरों का प्रजनन का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चला जा रहा है।
इन्हें जारी किये गए नोटिस और चालानः
सीपीडब्लूडी, द गार्डन ऑफ फाइव, सैदुल्लाजाब,
कुतुब मेट्रो स्टेशन,
मेट्रो स्टेशन पंचशील पार्क,
दिल्ली जल बोर्ड, सीआर पार्क,
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, पंचशील पार्क,
एलएंडटी कंस्ट्रक्शन साइट मैदानगढ़ी,
सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोगा भाई,
सर्वोदय कन्या विद्यालय, मदनपुर खादर,
संजीवन अस्पताल, दरिया गंज
मैक्स अस्पताल, लाजपत नगर,
दिल्ली सरकार डिस्पेंसरी के-ब्लॉक श्रीनिवासपुरी,
दिल्ली सरकार डिस्पेंसरी बाटला हाउस,
दादा देव अस्पताल डाबरी,
एसकेवी स्कूल, पीकेटी -7 दुर्गा पार्क,
दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय, सेकंड -3 द्वारका,
डीएमआरसी, विकासपुरी, रिंग रोड,
डीएमआरसी, प्रॉजेक्ट, जनकपुरी, डिस्ट्रिक्ट सेंटर,
टीआईट्रैफिक पुलिस, विकासपुरी,
दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस, शिवाजी एन्क्लेव।