फिर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी… गैंगस्टर की मौत

-मुंबई से गैंगस्टर फिरोज को लेकर आ रही थी यूपी पुलिस
-एमपी के गुना में पाखरिया पुरा टोल प्लाजा के पास हुई घटना

एसएस ब्यूरो/ गुना
उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी रविवार 27 सितंबर को एक बार फिर पलट गई। इस बार इस हादसे में एक और गैंगस्टर फिरोज की मौत हो गई। यूपी पुलिस मुंबई से एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी। यूपी पुलिस की निजी गाड़ी मप्र के गुना जिले में पाखरिया पुरा टोल के पास रविवार सुबह पलट गई। आरोपी गैंगस्टर फिरोज अली की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सब इंस्पेक्टर व सिपाही समेत चार लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- BJP की नई टीम में दिल्ली से श्याम जाजू, अनिल जैन की छुट्टी, बंगाल से बगावत!

घायलों को ब्यावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक इसी तरह 10 पुलिसकर्मियों की हत्‍या के आरोपी विकास दुबे को उज्‍जैन से लाते समय कानपुर से पहले यूपी पुलिस की गाड़ी पलट गई थी। बाद में घटनास्‍थल से भागते समय विकास दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। रविवार की घटना ने विकास दुबे कांड को फिर से याद दिला दि‍या। फर्क इतना है कि इस बार पुलिस को गोली नहीं चलानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- शुक्र और शनि की बदली चाल… जानें, क्या है आपकी राशि का हाल !

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक बहराइच निवासी 58 वर्षीय फिरोज अली उर्फ शमी के खिलाफ लखनऊ के ठाकुरगंज कोतवाली में छह मुकदमे दर्ज हैं। इनमें तीन लूट के, दो चोरी और एक गैंगस्टर एक्ट का था। वर्ष 2014 से वह फरार चल रहा था। इसके बाद ही उस पर गैंगस्टर लगा था। तीन दिन पहले उसके मुंबई में होने की खबर मिलने पर ठाकुरगंज कोतवाली की रिंगरोड चौकी के प्रभारी जगदीश पांडेय, सिपाही संजीव सिंह, एक मुखबिर (आरोपी का साढ़ू अफजल पुत्र मुन्ना खान) और ड्राइवर के साथ सड़क मार्ग से 25 सितंबर को मुंबई गए थे। शनिवार की रात को इस टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से फिरोज को गिरफ़्तार कर लिया। फिरोज का गैरजमानती वारन्ट कोर्ट से जारी हुआ था।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के लिए चुनौती बना सहयोगी दलों को साथ!

फिरोज मुंबई के नाला सोपारा इलाके की झुग्गी बस्ती में रह रहा था। मुंबई से फिरोज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना हुई। रविवार सुबह साढ़े छह बजे हादसा हो गया। हादसे में फिरोज की मौत हो गई। अफजल खान का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। पुलिसकर्मी संजीव, जगदीश प्रसाद व वाहन चालक सुलभ मिश्रा को भी चोटें आई हैं। जगदीश प्रसाद ने गुना के पुलिस अधिकारियों को बताया कि सड़क पर अचानक नीलगाय सामने आ गई थी। उसे बचाने में वाहन पलट गया। यह भी आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ हो।
घटना में चारों लोग घायल
गुना के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन पलटने से उसमें सवार आरोपित की मौत हो गई है। पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। मामले की न्यायिक जांच के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश से निवेदन किया गया है।
नील गाय को बचाने में पलटी कार
पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के तीन बजे उसे लेकर टीम लखनऊ के लिए निकली। करीब सात बजे गुना में चचोड़ा इलाके के पास कार के सामने अचानक नील गाय आ गई। उससे बचने की कोशिश में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां फिरोज को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जगदीश, सिपाही, मुखबिर व ड्राइवर का इलाज चल रहा है।
आर्थिक मदद के साथ भेजी टीम
गाड़ी पलटने से बदमाश की मौत और पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस कमिश्नर ने गुना के एसपी से पूरी जानकारी ली। फिर घायलों की मदद करने के लिए कहा। इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने घायल पुलिस वालों के परिवारजनों से भी बात की। फिर एक टीम को आर्थिक मदद के साथ गुना के लिए रवाना कर दिया। इस टीम के साथ अपराधी फिरोज के घर वालों को भी भेजा गया है।