-महंगे हो जाएंगे रेलवे टिकट
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
आने वाले दिनों में यात्रियों को रेलवे की यात्रा महंगी होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से ‘यूजर चार्ज’ वसूलने के निर्णय किया है। रेलवे जल्दी ही विमानों के किराए की तर्ज पर पुनर्विकसित और अत्यधिक व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से किराए में ‘यूजर चार्ज’ वसूलना शुरू करेगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार व डीयू प्रिंसिपल एसोसिएशन के बीच सियासी जंग तेज
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बी के यादव ने कहा है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में राजस्व जुटाने के लिए यह निर्णय किया गया है। इसके प्रभाव में आने के बाद यह पहली बार होगा जब रेल यात्रियों से इस तरह का शुल्क वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें- UP PANCHAYAT ELECTIONS: इस बार 90 फीसदी ग्राम प्रधान नहीं लड़ पाएंगे दोबारा चुनाव
बीके यादव ने कहा कि यह शुल्क मामूली ही होगा और यह देश के सात हजार रेलवे स्टेशनों में से लगभग 10 से 15 प्रतिशत स्टेशनों पर ही लागू होगा। उन्होंने कहा कि बहुत मामूली ‘यूजर चार्ज’ वसूला जाएगा। ऐसे सभी स्टेशन जो पुनर्विकसित किये जा रहे हैं या फिर नहीं किये जा रहे हैं, दोनों के लिए यूजर चार्ज संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी।
बीके यादव के मुताबिक ‘यूजर चार्ज’ सभी सात हजार स्टेशनों पर नहीं वसूला जाएगा। बल्कि केवल उन्हीं स्टेशनों पर वसूल किया जाएगा जहां अगले पांच साल में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
यह लगभग 10 से 15 प्रतिशत स्टेशनों पर ही लागू होगा। बता दें कि रेलवे की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में रेल किराए में संभावित वृद्धि और रेल क्षेत्र में निजी कंपनियों को लाए जाने पर चिंता व्यकत् की जा रही है।