लूटेरी भाभी सहित तिकड़ी के खिलाफ एफआईआर…

-पीड़िता की भाभी, उसके पिता और भाई दिन दहाड़े चोरी करते हुए सीसीटीवी में हुए थे कैद
-सामान के साथ शिकायतकर्ता के क्लाइंट्स की फाइलें भी चुरा ले गए आरोपी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
लुटेरों की एक ऐसी तिकड़ी के लिखाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसने दिन के उजाले में शिकायतकर्ता का सामान चुरा लिया। खास बात यह कि उसके क्लाइंट्स की फाइलें तक चुरा ली गईं। लेकिन पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई और कोर्ट के आदेश पर पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः- गंभीर आर्थिक संकट में NORTH DMC… सभी कामों पर रोक!… नहीं मालूम कब मिलेगी सेलरी?

मामला दिल्ली के मोती नगर थाना क्षेत्र का है। घटना 21 मार्च, 2018 की है। उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाली शिकायतकर्ता एडवोकेट साक्षी कौल ने शिकायत की थी कि 21 मार्च, 2018 को अशोक विहार निवासी आरोपी रितु वशिष्ठ (साक्षी की भाभी), सह आरोपी सतीश वशिष्ठ (रितु के पिता) और कृष्णकांत (रितु का भाई) के खिलाफ कोर्ट में चोरी व जबरन वसूली की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ेंः- UP: माफिया मुख्तार के दोनों बेटे मोस्ट वांटेड घोषित

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी रितु वशिष्ठ, सतीश वशिष्ठ और कृष्णकांत वशिष्ठ द्वारा रितु के ससुराल, डीएलएफ कॉलोनी, मोती नगर से दिनदहाड़े घर के ताले तोडकर दो ट्रकों में चोरी का सामान भरकर ले गए थे। आरापियों ने साक्षी कौल (आरोपी रितु की ननद) के एसी, फर्नीचर, गहने और यहां तक कि शिकायतकर्ता के 100 से ऊपर क्लाइंटस की केस फाइल तक चुरा ली थीं।

यह भी पढ़ेंः- UP PANCHAYAT ELECTIONS: इस बार 90 फीसदी ग्राम प्रधान नहीं लड़ पाएंगे दोबारा चुनाव

दिनांक 10 सितंबर, 2020 मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, पश्चिम जिला ने एसएचओ मोती नगर को निर्देश दिया कि वह दिनांक 21 मार्च. 2018 की घटना पर एफआईआर दर्ज करें और 2 दिनों के भीतर आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करे। इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 380 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि इस घटना में शिकायतकर्ता साक्षी कौल ने घटना की शिकायत मोती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। लेकिन उच्च अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। मामले की सुनवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज कारगर साबित हुए और सीसीटीवी फुटेज से साबित हो गया कि तीनों आरोपियों ने आठ घंटे तक घर में से सामान ट्रकों में लादकर अपने साथ ले गए थे। इसके पश्चात कोर्ट ने लुटेरी- तिकड़ी ’के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश पारित कर दिया।