दो नेता तैयार करेंगे बीजेपी का डीएमसी मास्टर प्लान

-सियासी मैदान में आम आदमी पार्टी को घेरने की तैयारी
-चुनावी अभियान तैयार करेगी 18 नेताओं की कोर कमेटी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी नगर निगम की सियासत में बीजेपी पर हावी होती जा रही है। अब दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भी इसके लिए मास्टर प्लान बनाने में जुट गई है। बीजेपी तीनों नगर निगमों में अपनी सियासत तेज करने के लिए जल्दी दो से तीन नेताओं की एक टीम गठित करने जा रही है। इसके साथ ही 18 नेताओं की एक कोर कमेटी भी निगम की सियासत को धारदार बनायेगी।

यह भी पढ़ेंः- जानें, क्या गुल खिलाएगा मंगल और बुध का योग?

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के बाद दुर्गेश पाठक को तीनों नगर निगमों की राजनीतिक कमान सोंपी है। उन्होंने कमान संभालते ही निगमों के कामकाज को लेकर बीजेपी पर वार पर वाप करना शुरू कर दिया है। दुर्गेश पाठक के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक राघव चड्ढा और आतिशी भी निगमों के कामकाज को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी निगमों की सियासत में लगातार पिछड़ती जा रही है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि जल्दी ही बीजेपी की ओर से नगर निगमों के कामकाज को लेकर पार्टी अभियान शुरू करेगी। इसके साथ ही दो से तीन नेताओं को निगमों की सियासत और छवि सुधारने के लिए जिम्मेदारी सोंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनके अलावा तीनों नगर निगमों के नेता सदन, महापौर, उप महापौर, स्थायी समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के साथ तीन नेताओं की कोर कमेटी भी काम करती रहेगी।

यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस ने उठाई नगर निगमों को भंग करने की आवाज

दिल्ली बीजेपी की ओर से नगर निगम की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सोंपी जाएगी। यह नेता एक ओर नगर निगम के कामकाज को जनता के सामने लाने का काम करेंगे, वहीं दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित भ्रष्टाचार को भी उजागर करेंगे। बता दें कि अधिकारियों की मनमानी और आर्थिक तंगी की हालत की वजह से वर्तमान में तीनों नगर निगमों की छवि बेहद खराब हो चुकी है। इससे भी एक कदम आगे फिलहाल सेलरी का मसला और खड़ा हो गया है।