RJD पर संकटः तीन और विधायकों ने छोडा तेजस्वी का साथ… जेडीयू में शामिल

-इससे पहले भी तीन विधायक छोड़ चुके हैं आरजेडी
-लालू परिवार पर भारी पड़ रही घर के अंदर की फूट

ब्यूरो रिपोर्ट/ पटना
बिहार के सियासी संग्राम में राष्ट्रीय जनता दल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गुरूवार को राजद के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया। जेडीयू कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जेडीयू के वरिष्ट नेता बीजेन्द्र यादव और मंत्री श्रवण कुमार ने तीनों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ेंः- गांधी परिवार से बाहर का होगा अगला कांग्रेस अध्यक्ष!

आरजेडी छोड़ जेडीयम का दामन थामने वाले विधायकों चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने गुरूवार को कहा कि चुनाव में जेडीयू को और मजबूत बनाना है। उन्होंने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार दोबारा से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही अब तक कुछ छह विधायक आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम चुके हैं।
बता दें कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय के साथ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हुई है, लेकिन तेज प्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। इस शादी को बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं हैं। फिलहाल ऐश्‍वर्या अपने पिता के पास रह रहीं हैं। इस कारण दोनों परिवारों के रिश्‍ते में दरार आ चुकी है और चंद्रिका राय आरजेडी में हाशिए पर जा चुके हैं। ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना तय माना जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः- अशफाक के इश्क में अंधी शिखा ने अपने ही बेटे का करा दिया अपहरण

फिलहाल चंद्रिका राय समेत आरजेडी के तीन विधायकों को गुरुवार को जेडीयू की सदस्यता दिलाई गई। फ़राज़ फातमी ने पहले ही जेडीयू की लाइन पकड़ ली थी। अब विधिवत शामिल भी हो गए हैं। गुरूवार को पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव ने भी जदयू का दामन थाम लिया। इसके पहले तीन विधायक आरजेडी छोड़कर जेडीयू में जा चुके हैं।
विधायक महेश्वर यादव प्रेमा चौधरी और फराज़ फातमी को पार्टी ने रविवार को निष्‍कासित कर दिया था। बता दें कि महेश्वर प्रसाद यादव गायघाट से विधायक हैं। प्रेमा चौधरी पातेपुर की विधायक हैं। उनमें से दो महेश्‍वर यादव एवं प्रेमा चौधरी को सोमवार को विजेंद्र यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता दिलाई थी। जबकि फराज फातमी गुरुवार को जेडीयू में शामिल हो गये।