तबलीगी जमात के दिल्ली-मुंबई में 20 ठिकानों पर छापेमारी

-दिल्ली से लेकर अंकेश्वर और कोच्चि में भी ईडी की छापेमारी
-अहम दस्तावेज और इलैक्ट्रॉनिक एविडेंस सीज किये गए

ब्यूरो टीम/नई दिल्ली
तबलीगी जमात केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को देशभर में 20 जगहों पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने बुधवार को दिल्ली में सात स्थानों (इनमें जाकिर नगर भी शामिल), मुंबई में पांच स्थानों, अंकेश्वर में एक जगह और कोच्चि में तीन ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी के द्वारा तबलीगी जामात के लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- खुले होटल और साप्ताहिक बाजार… जिम खोलने पर संशय बरकरार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देशभर के 20 ठिकानों से तबलीगी जमात की फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सीज़ किए गए हैं। ईडी की टीम ने दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यहीं पर जमात के मुखिया मौलाना साद का घर है।

यह भी पढ़ेंः- गांधी परिवार से बाहर का होगा अगला कांग्रेस अध्यक्ष!

गौरतलब है कि तबलीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद उसके मुखिया मौलाना साद पर पुलिस ने शिकंजा कसा था। अप्रैल में ही ईडी ने मौलाना साद समेत पांच लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया था। ईडी ने मौलाना साद के चार सहयोगियों से पूछताछ भी की थी।

यह भी पढ़ेंः- बिहारः रजक की विदाई… तो मांझी से भरपाई!

इन लोगों से पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों की ओर से जानने की कोशिश की जा रही है कि मरकज के फंड की देखभाल कौन करता था। मरकज के लिए फंड कहां से और कैसे आता है। क्या यह फंड डोनेशन के जरिए आता है। ईडी ने मौलाना साद को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अभी तक वह हाजिर नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- बेंगलुरु दंगाः अब दंगाइयों से संपत्ति के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 31 मार्च को मौलाना साद और तबलीगी जमात के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। यह एफआईआर लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करते हुए धार्मिक आयोजन में लोगों की भीड़ जमा करने के मामले में दर्ज की गई थी। इसके बाद मौलान साद और उसके साथियों के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था।