-सीएफडब्लू राजकुमार ने आत्महत्या की चेतावनी… लगाया जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
-वेस्ट जोन उप स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर एएमआई व अन्य कर्मियों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना एक कांट्रेक्चुअल फील्ड वर्कर (सीएफडब्लू) को भारी पड़ रहा है। सीएफडब्लू राजकुमार ने वेस्ट जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर अपने सर्कल के एएमआई व अन्य लोगों पर मानसिक प्रताड़ना देने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ेंः- बीजेपी नेता ने जड़ा आप कार्यकर्ता को थप्पड़
यह भी पढ़ेंः- AYODHYA: राम मंदिर निर्माण का हिस्सा होंगे तीन लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार
राजकुमार का यह भी आरोप है कि उसके साथ दो बार कुछ कर्मचारियों ने मारपीट की है। लेकिन अधिकारियों ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए खुद आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात की है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हो चुका है और जान को खतरे की वजह से अपनी ड्यूटी पर भी नही जा पा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- BJP: उठी दागी एमएचओ को हटाने की आवाज… तो बचाव में स्थगित कर दिया सदन
बता दें कि सीएफडब्लू राजकुमार ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य-मलेरिया विभाग से संबंधित विभिन्न वार्डों में बिना काम के कर्मचारियों को वेतन दिए जाने के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। इसके साक्ष्यों के साथ उसने निगम आयुक्त से लेकर विभाग के सभी आला अधिकारियों को शिकायत की थी। लेकिन उसकी शिकायत पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई किये जाने के बजाय अधिकारियों ने अब भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले राजकुमार को ही निशाने पर ले लिया है।