-अयोध्या पहुंच रहे देश भर के अलग अलग राज्यों के पवित्र मंदिरों की मिट्टी-कलश
-होगा पीओके की पवित्र शारदा पीठ की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल से निर्माण
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए देश भर में अलख जगा दिया है। विभिन्न राज्यों के पवित्र मंदिरों की मिट्टी के कलश अयोध्या पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधार शिला रखेंगे। इस मौके पर प्रमुख संत-महंत और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। आधार शिला रखने का समारोह भव्य तो होगा लेकिन कोरोना के चलते करीब 200 लोग ही मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः- पत्रकारों की हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ NUJ(I) का PMO तक विरोध मार्च
विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर, कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों की पवित्र मिट्टी के छोटे छोटे कलश अयोध्या के लिए रवाना किये। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए जरूरी फंड के मामले में कहा कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भारत के करीब 3 लाख गांवों के 10 करोड़ हिंदू परिवारों से मंदिर निर्माण के दान प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चाः ज्यादातर पदाधिकारी कर रहे अध्यक्ष पद की दावेदारी
आलोक कुमार ने बताया कि भारत के 10 करोड़ परिवारों से इतनी पर्याप्त राशि प्राप्त हो जायेगी कि मंदिर निर्माण के लिए धनराशि की बाधा नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की आधार शिला रखेंगे। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही है। ताकि किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक मर्यादा भंग नहीं हो।
यह भी पढ़ेंः- चांदनी चौक में गाड़ी लेजाने पर भरना होगा 20 हजार का जुर्माना
आलोक कुमार ने कहा कि यदि कोरोना संकट नहीं होता तो मंदिर निर्माण की आधार शिला रखने के समय लाखों लोग रहते। ऐसे में अयोध्या की जमीन पर लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिलती। लेकिन अब केवल प्रमुख लोगों को ही इस मौके पर बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए सभी राज्यों के प्रमुख मंदिरों से मिट्टी मंगई गई है। इसमें देश भर की पवित्र नदियों का जल भी इस्तेमाल किया जाएगा।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी भी दे दी गई है। इससे देश-विदेश से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को यहां आने-जाने में आसानी होगी। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के निर्माण से यूपी के पर्यटन को भी विस्तार मिलेगा और आयोध्या तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी।