-कोरोना संक्रमित पत्रकारों के लिए फंड जुटाए सरकारः अनिल चौधरी
-मेडिकल व अन्य पेशेवरों की तरह कोविड से लड़ रहे पत्रकारः कांग्रेस
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दिवंगत पत्रकार तरूण सियोदिया के परिवार की सहायता के लिए फंड जुटाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा फ्रंटलाईन कोरोना यौद्धाओं की सहायता के लिए कुछ नही किया जा रहा है। पत्रकार भी मेडिकल कर्मियों की भांति कोरोना यौद्धा बनकर मौकें पर मौजूद रहकर अपनी जान को जोखिम में डालकर हम तक खबर पहुंचाकर कोविड महामारी से लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- BJP ने बढ़ाया पत्रकार के परिवार को सहारे का हाथ
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पत्रकार तरूण सिसोदिया की आत्महत्या मामले की समयबद्ध जांच होनी चाहिए। दिवंगत पत्रकार ने खुद कहा था कि उनकी हत्या की जा सकती थी, इसलिए उनकी आत्महत्या के बारे में संदेह है। पत्रकार तरुण सिसोदिया का कोविड का इलाज एम्स में चल रहा था। उन्होंने प्रथम तल से चौथी मंजिल पर चढ़कर वहां से कूद गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ेंः- मेरठ पुलिस ने टॉप टेन क्रिमिनल्स की जारी की लिस्ट
प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि केन्द्र सरकार के अस्पताल में उन्होंने अपनी जान गंवा दी। यह भी आश्चर्य जनक है कि जब कोविड मरीज यह अमानवीय कदम उठा रहा था तब अस्पताल की सिक्योरिटी क्या कर रही थी? इसलिए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- SOUTH DMC: नगर निगम ने माना… बिना काम किये दिया गया कर्मियों को वेतन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है और दुख की बात है कि कोविड-19 मामलों में दिल्ली दूसरे शहरों में नम्बर 1 पर है। देश भर में राज्यों में तीसरे नम्बर पर पहुच गया है। दिल्ली में कोविड संक्रमितों की संख्या 1,02,831 हो गई है। इसकी वजह से 3165 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।