एमएलए अभय वर्मा के कार्यालय का उद्घाटन

-प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने की विधायक की तारीफ

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा के कार्यालय का उद्घाटन किया। लक्ष्मी नगर के किशन कुंज में स्थित विधायक के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक विजेंद्र गुप्ता, विधायक ओपी शर्मा, अनिल वाजपेई व निगम पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः- SOUTH DMC: नगर निगम ने माना… बिना काम किये दिया गया कर्मियों को वेतन

इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि कार्यालय एक माध्यम होता है जहां पर जनता की समस्याएं सुनी जाती हैं और उनका समाधान निकाला जाता है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सत्ता का भागीदार बनाने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ेंः- NORTH DMC: काम पर ध्यान नहीं, जम कर चल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट के समय में दिल्ली भाजपा दिल्लीवासियों के साथ खड़ी है। दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट, राशन किट का वितरण कर यह साबित किया है कि उनके लिए सेवा ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय जनता की आवाज विधायक तक पहुंचाने का और विधायक के माध्यम से काम कराने का माध्यम बनेगा।