महापौर ने शुरू किया ‘ऑपरेशन मिशन’

-मानसून पूर्व नालों से गाद निकालने और साफ-सफाई पर की बैठक
-वार्ड समिति चेयरमैन व विभिन्न विभागों के अधिकारी हुए शामिल

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने मानसून और नालों से गाद निकाने से जुड़ी समस्याओं को लेकर ‘ऑपरेशन मिशन’ शुरू किया है। इसको लेकर निगम मुख्यालय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संबंधित विभागों जैसे बाढ़ नियंत्रण व सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस व दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) के अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः- DELHI BJP: नई टीम से दूर रहेंगे पार्षद-विधायक!

महापौर जय प्रकाश ने नालों से गाद निकालने, मैनहोल की सफाई, पम्पो की व्यवस्था व सुपर सकर मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने जैसे विषयों पर चर्चा की । महापौर ने दिल्ली सरकार से संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वे जल्द से जल्द अपने नालों से गाद निकालने का कार्य पूरा करलें। क्योकिं निगम के छोटे नालों की निकासी लोक निर्माण विभाग के बडे नालों में है यदि वह मानसून से पहले साफ न हुए तो जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः- नगर निगमः ‘फर्जी हाजिरी घोटाले’ की भेंट चढ़ीं 4 हजार बायोमैट्रिक मशीनें

बाढ़ नियंत्रण व सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग व डीएसआईआईडीसी से अनुरोध किया गया कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले सारे नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि नालों में वर्षा के पानी का उचित बहाव बन सके। इन विभागों को उन से संबंधित स्थानों के विषय में बताया गया जहां से नालों से अभी गाद निकाली नहीं है तथा ऐसे स्थान जहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ेंः- डीजल-पेट्रोल के आसमान छूते दामों पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बैठक में उपमहापौर गोयल, स्थायी समिति के सदस्य छैल बिहारी गोस्वामी, नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार, सिविल लाईंन वार्ड समिति अध्यक्ष राजा इकबाल सिंह, केशवपुरम वार्ड समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन, करोल बाग वार्ड समिति के अध्यक्ष तेज राम फौर, रोहिणी वार्ड समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा, सिटी व सदर पहाड़गंज वार्ड समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक और नरेला वार्ड समिति के अध्यक्ष जयेंद्र डबास भी उपस्थित थे।