क्वारंटाइन में इरा सिंघल… पिता की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

-जोन से लेकर प्रेस एंड इनफॉरमेशन विभाग के काम ठप
-आफिस नहीं आ रहीं, नहीं दिया किसी अधिकारी को चार्ज

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के केशव पुरम जोन की उपायुक्त इरा सिंघल पिछले करीब 10 दिन से होम क्वारंटाइन में हैं। सूत्रों का कहना है कि उनके पिता की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से उनका परिवार होम क्वारंटाइन में है। इसके चलते वह कार्यालय नहीं आ पा रही हैं। खबर की कन्फर्मेशन के लिए उन्हें मैसेज किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ेंः- जीत कर भी हारी बीजेपी… निगम में जमकर हुई क्रास वोटिंग

करीब आधे नगर निगम की जिम्मेदारी संभाल रहीं इरा सिंघल के होम क्वारंटाइन में जाने की वजह से नगर निगम का कामकाज ठप हो गया है। सबसे ज्यादा असर प्रेस एंड इनफॉरमेशन विभाग पर पड़ा है। पिछले करीब 10-12 दिनों से अधिकारी के इंतजार में फाइलें धूल फांक रही हैं। आश्चर्य की बात है कि उन्होंने ऑफिस नहीं आ पाने के बावजूद अपना चार्ज किसी दूसरे अधिकारी को नहीं दिया है।

यह भी पढ़ेंः- SOUTH DMC: साहब मेहरबान…सीएफडब्लू से लिया जा रहा ड्राईवर का काम

केशव पुरम जोन के कई पार्षदों का कहना है कि जोन में जन स्वास्वास्थ्य विभाग-मलेरिया विभाग का कोई काम नहीं हो रहा है। मलेरिया विभाग के कर्मचारी वार्डस में जाकर सैनेटाइजेशन का काम नहीं कर रहे है, उन्हें दूसरे कामों में लगा दिया गया है। बीते शनिवार को कई वार्ड में लगाए गए हाउस टैक्स के कैंपों में रसीद बुक ही नहीं पहुंच पाई थीं। जिसकी वजह से लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करा सके थे।

यह भी पढ़ेंः- BJP की मास्क पॉलिटिक्स से सिख नेताओं में नाराजगी

पार्षदों की शिकायत है कि जोन के सारे काम पिछड़ रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। यदि किसी दूसरे अधिकारी को चार्ज दे दिया जाता तो वह कम से कम इलाके में तो दिखाई देता।