गुजरात में सियासी फिरकी… बाघेला ने छोड़ी एनसीपी

-पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दिया एनसीपी से इस्तीफा
-50 साल के राजनीतिक जीवन में बाघेला ने 5 बार बदली पार्टी

टीम एटूजैड/अहमदाबाद
गुजरात में सियासी उठापटक लगातार जारी है। हाल ही में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी। अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बाघेला एनसीपी नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली बीजेपी में जोड़-तोड़ व पेंतरेबाजी जोरों पर

हाल ही में एनसीपी ने शंकर सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर जयंत पटेल (बोस्की) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इसके बाद बाघेला ने एनसीपी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बता दें कि शंकर सिंह वाघेला अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में अभी तक 5 बार पार्टी बदल चुके हैं। खास बात है कि 2017 से लेकर 2020 तक तीन बार वाघेला ने अपनी पार्टी बदली है।

यह भी पढ़ेंः- जानें, चंद्रमा की बदलती चाल और सूर्य ग्रहण का क्या होगा आपकी राशि पर असर?

जनसंघ से की राजनीतिक जीवन की शुरूआत
शंकर सिंह ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत भाजपा (जनसंघ) से जुड़कर की थी। बाद में वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के साथ जुड़े और केंद्र में कपड़ा मंत्री बने थे। इसके बाद कांग्रेस से भी उनका मोह भंग हो गया। फिर साल 2017 में कांग्रेस को छोड़ा और उन्होंने अपनी जन विकल्प पार्टी की स्थापना की। लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव में उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद जून 2019 में वह एनसीपी के साथ जुड़ गए थे। लेकिन बाघेले एनसीपी में भी अपने आपको स्थापित नहीं कर पाए और यहां से भी इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ेंः- छैल बिहारी को मिला बैलट बॉक्स लूटने का इनाम

किसी दल से जुड़ने का नहीं किया ऐलान
शंकर सिंह बाघेला ने अभी किसी राजनीतिक दल से जुड़ने का ऐलान नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि वह जल्दी ही किसी राजनीतिक दल से जुड़ सकते हैं। फिलहाल बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी में उन्हें ज्यादा महत्व मिल पाना मुश्किल है।