इलियासी से मिले शमीम… कोरोना से बचाने को मस्जिदों में लॉकडाउन की मांग

-कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक के लिए घर पर नमाज का ऐलान करने का सुझाव
– इमाम बुखारी का ऐलानः 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा दिल्ली का जामा मस्जिद

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के चेयरमैन शमीम अहमद खान ने गुरूवार को नई दिल्ली स्थित ईमाम हाऊस जाकर ऑल इण्डिया ईमाम ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन डॉक्टर ईमाम उमैर अहमद इलियासी से मुलाक़ात की। शमीम ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताते हुए मस्जिदों में कम से कम भीड़ करने की मांग की। इसके पश्चात दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने जामा मस्जिद को 30 जून तक लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- आखिर कौन है दिल्ली बीजेपी का सलाहकार…? हर पल बढ़ रहा केजरीवाल का आकार!

शमीम अहमद खान ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे गंभीरता से लेने की ज़रूरत है। अतः विभिन्न मस्जिदों में रहने वाले इमामों और वहां के स्टाफ को कोरोना वायरस की चपेट से बचाने के लिए जल्दी कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने इलियासी को सुझाव दिया कि कुछ समय के लिए मस्ज़िदों में नमाज़ पढ़ने वाले नमाज़ियों की कम से कम संख्या तय की जाए।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली BJP… गणेश परिक्रमा वालों को फिर मिलेगी एंट्री?

शमीम ने सुझाव दिया कि मस्ज़िदों के ईमामों और अन्य लोगों के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक हेल्पलाईन नम्बर जारी किया जाना चाहिए। ताकि मस्ज़िदों में रहने वाले लोगों को अगर स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी होती है तो उन्हें तुरन्त स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि ईमाम उमैर अहमद इलियासी ने कहा है कि वह सब उलेमाओं से बात करके जल्द से जल्द इस विषय पर कोई फैसला लेंगे।

यह भी पढ़ेंः- North DMC: बीजेपी को ध्वस्त करने की तैयारी… अफसरों ने शुरू की नेतागिरी!

कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान किया है कि जामा मस्जिद 30 जून तक बंद रहेगी और आम नमाजी मस्जिद में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जामा मस्जिद को 11 जून गुरूवार सांय 8 बजेसे 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि गत दिवस कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से जामा मस्जिद के पीआरओ अमानुल्लाह की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः- NORTH DMC का स्वास्थ्य विभागः दागदार दामन लेकिन अफसरों ने दिया बड़ा ओहदा

इमाम बुखारी ने लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना से बचें और अपने घरों पर ही नमाज अता करें। उन्होंने देशभर के दूसरे इमामों से भी अपील की है कि वह भी अपने अपने यहां कोरोना वायरस से बचने के उपाय करें और हो सके तो अभी मस्जिदों में कम से कम लोगों को ही आने दें।