-विज्ञप्ति में एडीशनल कमिश्नर भिजवा रहीं स्थायी समिति अध्यक्ष से बड़े बयान
-नेताओं से ज्यादा अपने चेहरे चमकाने पर जोर, बड़े पदों की बंदरबांट जारी
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अफसरों का एक और कारनामा सामने आया है। यहां डेपुटेशन पर आए कुछ अधिकारी अपनी नेतागिरी चमकाने पर उतर आए हैं। ये अधिकारी धीरे-धीरे निगम की सत्ता में काबिज बीजेपी नेताओं की छवि को भी खत्म करते जा रहे हैं। गंभीर चिंता का विषय तो यह है कि अगले पौने दो साल के अंदर निगम चुनाव होने हैं। ऐसे में खास तौर पर पब्लिसिटी एंड इनफॉरमेशन विभाग से जुड़े कुछ आला अधिकारियों का खुद के चेहने चमकाने का रवैया बीजेपी नेताओं को चुनाव में भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ेंः- NORTH DMC का स्वास्थ्य विभागः दागदार दामन लेकिन अफसरों ने दिया बड़ा ओहदा
बता दें कि बीते शुक्रवार यानी 5 जून को एक संगठन द्वारा उत्तरी दिल्ली नगर निगम को सैनेटाइजर, पीपीई किट्स और दूसरे सामान भेंट किए गए थे। पहले तो संबंधित अधिकारियों ने इसे विश्व पर्यावरण दिवस के साथ जोड़ा, फिर इसके लिए दिल्ली के रोशनारा बाग में इस सामान को प्राप्त करने के लिए आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थायी समिति अध्यक्ष जय प्रकाश के अलावा निगम में अतिरिक्त आयुक्त रश्मि सिंह और कुछ दूसरे अधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः- सुरा के शौकीनों के लिए खुशखबरी… दिल्ली में 10 जून से हटेगा ’स्पेशल कोरोना टैक्स’
इस प्रकरण की सबसे खास बात यह रही कि कार्यक्रम के बाद प्रचार एवं सूचना निदेशालय की ओर से भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति में स्थायी समिति अध्यक्ष का बयान छोटा और अतिरिक्त आयुक्त का बयान बड़ा बनाकर भेजा गया। इससे स्पष्ट हो जाता है कि निगम अधिकारी मुफ्त का प्रचार पाने के लिए सत्ता पक्ष के नेताओं को बौना साबित करने पर तुले हुए हैं। बता दें कि फिलहाल केशवपुरम जोन की उपायुक्त इरा सिंघल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्रचार एवं सूचना निदेशालय के निदेशक का पदभार संभाल रही हैं।
यह भी पढ़ेंः- अरबपति निकले दिल्ली दंगों वाले मौत के सौदागर
नगर निगम के सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि डेपुटेशन पर आए कुछ अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की छवि बिगाड़ने और खुद की छवि बनाने में जुटे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि सैनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड जैसी वस्तुओं को नगर निगम को भेंट करने के लिए रोशनारा बाग में कार्यक्रम आयोजित करने की क्या जरूरत थी? जबकि इससे पहले भी विभिन्न संगठन इस तरह की वस्तुओं का दान नगर निगम को करते रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने अपना चेहरा चमकाने के लिए यह आयोजन रोशनारा बाग में किया था।
यह भी पढ़ेंः- BJP अध्यक्ष के सामने निगमों को मजबूत नेतृत्व देने की चुनौती!
आपको बता दें कि रश्मि सिंह नई दिल्ली नगर पालिका परिषद से उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आई हैं। यहां वह अतिरिक्त आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। निगम के बागवानी विभाग और प्रचार एवं सूचना निदेशालय उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। आरोप है कि निगम के नेताओं को बौना साबित करने के लिए उन्होंने अपना बयान स्थायी समिति अध्यक्ष से बड़ा बनवाया था। अतिरिक्त आयुक्त के बयान में कुछ त्रुटियां रह जाने के चलते अतिरक्ति आयुक्त और निदेशक पी एंड आई की ओर से इस प्रेस रिलीज को दोबारा भिजवाया गया था।
आपस में हो रही पदों की बंदरबांट
नहीं संभल रहा तो सत्ता छोड़ें बीजेपी नेताः कांग्रेस
निगम की छवि खराब करने में जुटे अधिकारीः आप