टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने शनिवार को रोशनआरा रोड स्थित खाडीया मोहल्ला, लाल कोठी क्षेत्र में चार गलियों का उद्घाटन किया। इस के साथ ही स्थायी समिति के अध्यक्ष ने रोशनआरा रोड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने अधिकारियों को क्षेत्र के सभी गड्ढों को भरने व सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो। इस के साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया और संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने जय प्रकाश को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जय प्रकाश ने इस दिशा में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।