-एमसीडी की आय बढ़ाये बिना पार्षद फंड में बढ़ोतरी सवालों के घेरे में: मुकेश गोयल
-स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन के ‘पुराने वादों वाले’ बजट से आंकड़े गायबः मुकेश गोयल
नई दिल्लीः 28 जनवरी, 2026।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के नेता और दिल्ली नगर निगम में वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन के बजट को ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ और खोखले वादों वाला बताया है। स्टेंडिंग कमेटी की चेयरमैन सत्या शर्मा ने एमसीडी के सदन की बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट प्रस्ताव पेश किये हैं।
मुकेश गोयल ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी ने 3 वर्षों तक एमसीडी को पीछे की ओर धकेला था। अब बुधवार को पेश किये गये बजट प्रस्तावों में पार्षद फंड की राशि को 1 करोड़ 55 लाख रूपये से बढ़ाकर 2 करोड़ करने की घोषणा की गई है। परंतु यह नहीं बताया गया कि पार्षद फंड में देने के लिए पैसा कहां से आयेगा? उन्होंने कहा कि एमसीडी की आय बढ़ाये बिना किसी भी मद में खर्च नहीं किया जा सकता। पिछले वर्ष के 1 करोड़ 55 लाख के फंड में से महज 25 लाख रूपये ही जारी किये गये हैं। बीते वित्त वर्ष के फंड की बकाया राशि जारी करने के बजाय अब अगले वित्त वर्ष का फंड बढ़ाने की घोषणा की गई है, जो कि केवल खोखला दावा है।
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के मुद्दे पर मुकेश गोयल ने कहा कि एमसीडी में 2016-17 के बाद कच्चे कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है। यदि सत्ताधारी दल की नीयत कर्मचारियों के प्रति साफ है तो एमसीडी के सभी विभागों के कर्मचारियों को पक्का करने के लिए प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन ने अपने बजट प्रस्तावों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए बजटीय आंकड़े पेश नहीं किये हैं। बिना फंड की व्यवस्था किये कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर यदि इनमें से जो कर्मचारी भर्ती नियमों के ऊपर खरा नहीं उतरते हैं तो उन्हें पक्का करने के लिए ‘वन टाइम रिलेक्शेसन’ की योजना लाई जानी चाहिए। क्योंकि ऐसा पहले भी होता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि स्टेंडिंग कमेटी चेयरमैन के बजट प्रस्ताव पूरी तरह से खोखले वादे हैं, इन्हें पूरा करना किसी भी तरह से मुमकिन नहीं हैं।


