स्टैंडिंग कमेटी बैठक में AAP ने उठाया MCD में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मुद्दा

-हमारे पार्षदों ने एमसीडी का ध्यान जन सरोकारों की ओर आकर्षित किया और अधिकारियों से जवाबदेही की मांग कीः अंकुश नारंग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 21 जनवरी 2026।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बुधवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के दौरान एमसीडी में खुलेआम चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा को जमकर घेरा। इस दौरान स्थायी समिति सदस्य प्रवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना टेंडर के 30 करोड़ रुपए की खरीदे गए गैर जरूरी सामानों में बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया और इसमें भाजपा नेताओं की मिलीभगत का आरोप लगाया। इसी तरह बिना स्टैंडिंग कमेटी में भेजे ही नक्शे को पास करने वाला कानून लाने का भी जोरदार विरोध किया। उधर, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि एक तरफ भाजपा पार्षदों को क्षेत्र में काम कराने के लिए बजट नहीं दे रही है और दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के जरिए अफसर लूट कर रहे हैं।
अंकुश नारंग ने कहा कि बैठक के दौरान सदस्यों ने दिल्ली नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित अधिकारियों से ठोस जवाब, समयबद्ध कार्यवाही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की। आप पार्षद प्रवीन कुमार ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में 30 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। यह घोटाला यह है कि जिन सामानों की अस्पतालों में कोई जरूरत नहीं थी, वे सामान विभाग की ओर से बिना टेंडर किए खरीदे गए और बहुत ही घटिया गुणवत्ता का सामान खरीदा गया। जब इन बातों का पता चलने लगा और विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े करने शुरू किए, तो अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सारा सामान रातों-रात सीधे अस्पतालों में भेजना शुरू कर दिया। दिल्ली में भाजपा नेताओं के माध्यम से अधिकारी खुलेआम डकैती कर रहे हैं।
प्रवीन कुमार ने कहा कि इसी के संबंध में हमने पिछली बार एक मुद्दा उठाया था कि वजीराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में प्रॉपर्टी नंबर बी-99 में रजवाड़ा बैंकेट हॉल चल रहा है। हमने स्टैंडिंग कमेटी में यह गंभीर मुद्दा उठाया था कि वहां हजारों लोगों की शादियां हो रही हैं, जबकि यह प्रॉपर्टी एमसीडी द्वारा सील की जा चुकी है। सील होने के बाद भी यह प्रॉपर्टी इसलिए चल रही है क्योंकि इसमें भाजपा के बड़े नेता और अधिकारी शामिल हैं। हमने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के सामने पूरे दस्तावेजों और एमसीडी द्वारा दिल्ली पुलिस को दिए गए आदेश की फोटो के साथ यह बात रखी।
प्रवीन कुमार ने कहा कि आज स्टैंडिंग कमेटी में सीटीपी (चीफ टाउन प्लानर) एक एजेंडा लेकर आए, जो आइटम नंबर 77 था। डीएमसी एक्ट की धारा 312 और 313 के तहत संसद ने स्टैंडिंग कमेटी को यह पावर दी है कि दिल्ली के जितने भी नक्शे पास होने के लिए आएंगे, वे स्टैंडिंग कमेटी में रखे जाएंगे और उसके बाद पास किए जाएंगे। लेकिन आज भाजपा के साथ मिलकर चीफ टाउन प्लानर एक ऐसा कानून लेकर आए कि नक्शों को स्टैंडिंग कमेटी में लाने की जरूरत ही न हो और वे खुद ही उसे पास कर दें। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह बड़े भ्रष्टाचार का माध्यम है।
प्रवीन कुमार ने कहा कि हमने इस गलत प्रस्ताव का विरोध किया, जिसके बाद आज भाजपा ने उसे रिजेक्ट कर दिया। ट्रिपल इंजन सरकार दिल्ली में चारों तरफ से फेल हो चुकी है और भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित कर रही है।